क्या बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने पहुंचे थे पीएम मोदी? पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर बताया पूरा सच
सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो वीडियो पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। पीएम मोदी बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं। कई यू-ट्यूब चैनलों में पीएम मोदी के बागेश्वर धाम पर पहुंचने के वीडियो को अपलोड किया गया है। वायरल फोटो-वीडियो में कई तरह के कमेंट लिखकर प्रचारित किया जा रहा है।
बागेश्वर धाम सरकार ने बताई सच्चाई
बागेश्वर धाम सरकार और पीएम मोदी के वायरल वीडियो और फोटो को लेकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने खुद सच्चाई बताई है। वीडियो जारी कर बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि कुछ शरारती तत्वों ने देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बागेश्वर धाम आने का वीडियो अपलोड किया गया है। ये पूरी तरह से एडिट किया गया है। इस वायरल वीडियो और फोटो में कोई सच्चाई नहीं है। बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि बागेश्वर धाम की तरफ से सही जानकारी केवल उसके ऑफिशियल चैनल के माध्यम से दी जाती है। ऑफिशियल चैनल पर दी जाने वाले जानकारी को ही सही माना जाए।
बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि इन दिनों मेरी शादी, जन्मदिन को लेकर भी कई तरह की बाते सोशल मीडिया में प्रचारित की जा रही हैं। जो पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार हैं। ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई गई है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।
इसे भी पढ़ें-
बागेश्वर धाम में चल रही है शादी की तैयारियों
बता दें कि बागेश्वर धाम में इन दिनों 121 गरीब लड़कियों के शादी की तैयारी चल रही है। बागेश्वर धाम सरकार हर साल की तरह इस साल भी अपने धाम में गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहे हैं। बागेश्वर धाम सरकार खुद सारी तैयारियों में लगे हुए हैं। बागेश्वर सरकार ने कहा था कि गरीब कन्याओं को शादी के समय गृहस्थी का सारा सामान दिया जाएगा।