कोहली ने 2 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की: सॉल्ट को जीवनदान मिला, यशस्वी ने छक्के से RR की पारी शुरू की

4
कोहली ने 2 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की:  सॉल्ट को जीवनदान मिला, यशस्वी ने छक्के से RR की पारी शुरू की

कोहली ने 2 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की: सॉल्ट को जीवनदान मिला, यशस्वी ने छक्के से RR की पारी शुरू की

स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-18 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को RR ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। RCB ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। बेंगलुरु से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने फिफ्टी लगाई। जोश हेजलवुड ने 4 और क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट लिए। जवाब में राजस्थान 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने 49 और ध्रुव जुरेल ने 47 रन बनाए। संदीप शर्मा को 2 विकेट मिले।

विराट कोहली ने 2 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की। यशस्वी जायसवाल ने पहली ही गेंद पर सिक्स लगाकर RR की पारी की शुरुआती की। जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में 2 गेंद में 2 विकेट लिए।

पढ़िए RCB Vs RR मैच के टॉप मोमेंट्स…

1. दूसरे ही ओवर में सॉल्ट को जीवनदान बेंगलुरु की पारी के दूसरे ही ओवर में RCB के ओपनर फिल सॉल्ट को जीवनदान मिला। ओवर की दूसरी बॉल फजलहक फारूकी ने फुल टॉस फेंकी। सॉल्ट शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद मिड ऑफ की ओर चली गई। यहां मौजूद रियान पराग ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई। सॉल्ट इस वक्त 1 रन पर थे। इसके बाद सॉल्ट ने 23 बॉल पर 26 रन बनाए।

सॉल्ट (बैट के साथ) का जब कैच ड्रॉप हुआ, इस वक्त वे 1 रन पर थे।

जीवनदान मिलने के बाद सॉल्ट ने 23 बॉल पर 26 रन बनाए।

2. कोहली ने 2 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 42 बॉल पर 70 रन की पारी खेली। बेंगलुरु की पारी के 12वें ओवर में उन्होंने संदीप शर्मा के ओवर में तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाकर 32 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की। कोहली का इश सीजन यह पांचवां अर्धशतक है।

विराट कोहली ने 42 बॉल पर 70 रन की पारी खेली।

3. पडिक्कल ने सिक्स लगाकर अर्धशतक पूरा किया पहली पारी के 16वें ओवर में देवदत्त पडिक्कल ने तुषार देशपांडे के खिलाफ छक्का लगाया और 26 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की। पडिक्कल ने 27 बॉल पर 50 रन की पारी खेली।

देवदत्त पडिक्कल ने इस सीजन दूसरा अर्धशतक लगाया।

4. यशस्वी ने पहली ही गेंद पर सिक्स लगाया राजस्थान रॉयल्स से यशस्वी जायसवाल ने इनिंग की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर पारी की शुरुआत की। RCB से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर फेंका। भुवनेश्वर ने पहली गेंद शॉर्ट बॉल डाली, यशस्वी ने इसे लेग साइड पर सिक्स जड़ दिया। यशस्वी 29 बॉल पर 49 रन बनाए।

यशस्वी जायसवाल ने 29 बॉल पर 49 रन बनाए।

5. हेजलवुड को 2 गेंद में 2 विकेट राजस्थान की पारी के 19वें ओवर में जोश हेजलवुड ने 2 गेंद पर 2 विकेट झटके। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर ध्रुव जुरेल को कॉट बिहाइंड कराया। फिर चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर को भी कैच आउट करा दिया। हेजलवुड ने मैच में कुल 4 विकेट लिए।

जोश हेजलवुड ने मैच में कुल 4 विकेट लिए।

—————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL मैच एनालिसिस, हेजलवुड ने RCB को होमग्राउंड पर पहला मैच जिताया:राजस्थान लगातार 5वां मैच हारा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीजन का पहला मैच जीत लिया। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया। जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में 1 ही रन खर्च किया, उन्होंने इस ओवर में 2 विकेट लेकर मैच पलट दिया। हेजलवुड ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए। पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…