कोई बिस्किट की ट्रे जैसी, तो कोई पहुंची सेमी न्यूड, जब Cannes में भद पिटवा बैठे ये 10 सेलेब्स

124
कोई बिस्किट की ट्रे जैसी, तो कोई पहुंची सेमी न्यूड, जब Cannes में भद पिटवा बैठे ये 10 सेलेब्स


कोई बिस्किट की ट्रे जैसी, तो कोई पहुंची सेमी न्यूड, जब Cannes में भद पिटवा बैठे ये 10 सेलेब्स

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) शुरू हो चुका है। हर बार फैंस को इस फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्मों से ज्यादा इस बात का इंतजार रहता है कि कौन, क्या पहनकर पहुंचा। हर स्टार रेड कार्पेट (celebs at cannes red carpet) पर एक-दूसरे से अलग दिखने की कोशिश करता है। मन में चाहत होती है कि जब वह रेड कार्पेट पर निकले तो हर कोई बस उसे ही देखता रह जाए। कपड़ों से लेकर लुक और अंदाज की तारीफ करे। लेकिन इस चक्कर में कभी-कभी सिलेब्रिटीज (worst and weird cannes red carpet) अपनी भद पिटवा लेते हैं। हर साल कान फिल्म फेस्टिवल में कुछ सिलेब्रिटीज ऐसे कपड़े पहनकर पहुंच जाते हैं कि देखने वाले का दिमाग ही चकरा जाता है। यहां देखिए कान्स फिल्म फेस्टिवल के पिछले कुछ सीजन की वो तस्वीरें, जब सेलेब्स कुछ अलग दिखने के चक्कर में अजीबोगरीब कपड़े पहनकर पहुंचे और भद पिटवा बैठे:

1. बिस्किट की ट्रे की बनी ड्रेस पहनकर पहुचीं डिजाइनर Larisa Katz

डिजाइनर Larisa Katz


डिजाइनर Designer Larisa Katz 2013 में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में गोल्ड की बिस्किट ट्रे की बनी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं।

Aishwarya Rai 20 years old Cannes Story: 20 साल पहले जब पहली बार Cannes गईं ऐश्वर्या राय, हुआ था कुछ ऐसा, जिसे कभी नहीं भुला पाईं ऐक्ट्रेस
2. 2017 में जॉम्बी बनकर पहुंच गया था यह ऐक्टर

zombie actor

कान्स के अजीबोगरीब लुक

जब एक ऐक्टर 2017 में हुए कान फिल्म फेस्टिवल में जॉम्बी बनकर पहुंचा। मौका था फिल्म Zombilenium की स्क्रीनिंग का।

कान्स की जज बनते ही बदल गए दीपिका पादुकोण के तेवर, फर्स्ट डे का फर्स्ट लुक हो गया वायरल
3. एलिना के अजीब हेयरस्टाइल ने खींचा था ध्यान

elina

एलिना का कान्स में पहना गया अजीब हेयरस्टाइल

रूस की टीवी स्टार Elena Lenina जब 2021 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं, तो ऐसे लुक में नजर आई थीं।

Deepika Padukone At Cannes 2022: कान से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक वायरल, फिल्म फेस्टिवल शुरू होने से पहले ही बिखेरा जलवा
4. जब पक्षी बन पहुंचीं यह ऐक्ट्रेस

Laetitia Casta

जब सुपरमॉडल और ऐक्ट्रेस Laetitia Casta पक्षी बनकर पहुंचीं।

5. विक्टोरिया एबरिल का अजीब हेडवेअर

Victoria Abril

स्पैनिश फिल्म ऐक्ट्रेस Victoria Abril ने कान्स 2017 में अपने इस अजीब हेडवेअर के कारण खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

6. ना पोज समझ आया ना कपड़े

weird dress cannes


अब इसे देखकर तो क्या ही कहें। न तो पोज समझ आ रहा है, न ही ड्रेस और न ही बाल। रोम की ऐक्ट्रेस Rona Hartner के इस लुक को देख आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे।

7. ऐसे ‘खतरनाक’ कपड़ों में पहुंच गई थीं पोर्न स्टार

Cicciolina

कान्स के रेड कार्पेट पर पॉर्न स्टार Ilana Stalker के इन कपड़ों ने बवाल मचा दिया था।

8. बेला हदीद के नेकेड कपड़ों ने मचाई थी सनसनी

bella hadid naked dress

9. कपड़े तो कपड़े Elena के बालों ने भी सिर घुमा दिया था

bizzare cannes dress

10. अब इसे देखकर क्या कहेंगे आप?

worst cannes dress

Camila Coelho ने यह ड्रेस 2021 में हुए कान फिल्म फेस्टिवल में पहनी थी।



Source link