काशी सांसद टूरिस्ट प्रतियोगिता का आज से आगाज: PM मोदी की पहल पर शुरू हुई प्रतियोगिता का 28 फरवरी को होगा फाइनल – Varanasi News h3>
काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता
वाराणसी में आज से काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता का आगाज होगा। प्रतियोगिता का फाइनल 28 फरवरी को होगा। आज प्रतियोगिता के पहले चरण में डेक्लेमेशन एवं प्रजेंटेशन थीम पर प्रतियोगिता होगी।
.
PM मोदी की पहल पर शुरू हुई प्रतियोगिता
काशी भारत की धार्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी है। काशी अपने गौरवशाली इतिहास, साहित्य, कला, संस्कृति, मंदिर, घाट, हस्तकला, विभिन्न त्योहारों एवं अन्य कई विषयों के कारण प्रसिद्ध है। काशी में धार्मिक गतिविधियों के चलते पर्यटकों की लगातार भारी संख्या में वृद्धि हो रही है। वाराणसी के सासंद पीएम मोदी के सुझाव पर काशी में टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया है। इसका मकसद काशी की गहरी समझ रखने वाले युवाओं को टूरिस्ट गाइड के रूप में विकसित करते हुए उनके करियर को नया आयाम देना है। इससे रोजगार का भी सृजन होगा।
पांच मिनट का मौका, 50 नंबर
डेक्लेमेशन एवं प्रजेन्टेशन प्रथम चरण विकास खण्ड एवं जोन स्तर पर 20 से 21 फरवरी को आयोजित की जायेगी। प्रत्येक प्रतिभागी को संबन्धित थीम पर आधारित प्रजेन्टेशन हेतु अधिकतम 5 मिनट दिया जायेगा। प्रतियोगिता कुल 50 अंकों की होगी।
जानिए अगले चरण में क्या होगा
निबंध लिखना होगा
विकास खण्ड एवं जोन स्तर पर 22 फरवरी को निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में संबन्धित 10 थीम में से किसी एक थीम पर पर 250 शब्द का निबन्ध लिखना होगा।
बनानी होगी खुद की रील
सभी प्रतिभागी को दिनांक 20 से 28 फरवरी, 2025 तक अपनी रील संबन्धित थीम का नाम लिखकर इन्स्टाग्राम @varanasismartcity को टैग करते हुए रील अपलोड करनी होगी।
28 को होगा फाइनल
जनपद स्तर की फाइनल प्रतियोगिता 28 फरवरी को आयोजित की जायेगी। फाइनल प्रतियोगिता के लिए अभी स्थान का चयन नहीं हो पाया है।
जानिए किन 10 थीम पर परखे जाएंगे प्रतिभागी
काशी के घाट
श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर
सारनाथ
काशी का इतिहास
काशी के त्यौहार
काशी के हैंडीक्राफ्ट
काशी एवं धर्म
काशी के संत (कबीर, तुलसीदास, रविदास आदि)
काशी एवं संगीत
काशी के खानपान