‘कांग्रेस-BJP के अलावा राजस्थान में हैं 21 विधायक, कई MLA ने मुझे समर्थन का किया है वादा’, बोले राज्यसभा कैंडिडेट सुभाष चंद्रा

138
‘कांग्रेस-BJP के अलावा राजस्थान में हैं 21 विधायक, कई MLA ने मुझे समर्थन का किया है वादा’, बोले राज्यसभा कैंडिडेट सुभाष चंद्रा

‘कांग्रेस-BJP के अलावा राजस्थान में हैं 21 विधायक, कई MLA ने मुझे समर्थन का किया है वादा’, बोले राज्यसभा कैंडिडेट सुभाष चंद्रा

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर : राज्यसभा चुनाव में बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा का कहना है कि राजस्थान विधानसभा में 21 वोट अतिरिक्त हैं। कांग्रेस के पास 108 और बीजेपी के पास 71 विधायक हैं। इनके अतिरिक्त आरएलडी का 1, माकपा के 2, बीटीपी के 2, आरएलपी के 3 और 13 निर्दलीय विधायक हैं। इन 21 विधायकों में से कई विधायकों ने मुझे समर्थन देने का वादा किया है। बीजेपी विधायकों के अलावा मुझे जीतने के लिए सिर्फ 11 वोट ही चाहिए, इसलिए मैं जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हूं। सुभाष चंद्रा ने कहा की निर्दलीय विधायकों से समर्थन का वादा किए जाने के बाद ही उन्होंने नामांकन दाखिल किया है।

‘बसपा का कांग्रेस में विलय नहीं हुआ, ये मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन’
सुभाष चंद्रा का कहना है कि बीएसपी के कांग्रेस में विलय होने का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में बसपा प्रमुख अपने स्तर पर कोई फैसला लेंगे। बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में आने वाले विधायकों के वोट के बारे में उनको ही फैसला करना है। हो सकता है उनके वोट खारिज भी हो जाएं। सुभाष चंद्रा ने कहा कि उनकी कई विधायकों से बात हुई है। हो सकता है उनमें बीएसपी से आने वाले विधायक भी हों, इसीलिए उन्होंने राज्यसभा चुनाव का पर्चा भरा है।

स्याही बदलने के मामले में मेरी कोई भूमिका नहीं : सुभाष चंद्रा
पिछली बार हरियाणा से राज्यसभा चुनाव के मतदान में स्याही बदलने के कारण कांग्रेस के 16 विधायकों के वोट खारिज हो गए थे। इस वजह से सुभाष चंद्रा राज्यसभा सदस्य का चुनाव जीत गए थे। स्याही बदलने का यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इस मामले में सुभाष चंद्रा का कहना है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। जो भी हुआ कांग्रेस विधायकों की मर्जी के कारण हुआ। हो सकता है सुरजेवाला सहित 16 विधायकों ने मुझे समर्थन देने के लिए जानबूझकर ऐसा किया हो।

उदयपुर में कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का बड़ा डर सता रहा है। इसी वजह से जयपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर उदयपुर में सत्ताधारी पार्टी ने अपने विधायकों की बाड़ाबंदी की है। शुक्रवार सुबह तक करीब 65 विधायक इस बाड़ेबंदी में पहुंच चुके हैं जिनमें सात निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। पार्टी के अन्य विधायकों से भी एक-दो दिन में होटल पहुंचने की अपील की गई है। पिछले दिनों जिस फाइव स्टार होटल ताज अरावली में कांग्रेस का नवचिंतन शिविर हुआ था। उसी में कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ाबंदी की है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News