कांग्रेस में शामिल 6 विधायकों के खिलाफ बसपा का एक्शन, राज्यपाल और स्पीकर को लिखी चिट्ठी, चुनाव में भाग लेने से रोकने की मांग h3>
Rajya Sabha Chunav: राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव से कुछ दिन पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रदेश इकाई ने राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी को पत्र लिखकर मांग की है कि कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों को चुनाव में भाग लेने से रोका जाये।
जयपुर : राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव से कुछ दिन पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रदेश इकाई ने राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) और विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी (CP Joshi) को पत्र लिखकर मांग की है कि कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों को चुनाव में भाग लेने से रोका जाये। बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा (Bhagwan Singh Baba) ने पत्र में कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा के चुनाव चिह्न पर जीतने वाले छह विधायकों का असंवैधानिक रूप से कांग्रेस पार्टी में विलय हो गया। उन्होंने कहा कि इन सभी विधायकों के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दलबदल रोधी कानून के तहत मामला चल रहा है जिस पर जल्द फैसला होने वाला है। डोटासरा ने कहा-अब सभी 6 विधायक कांग्रेसी बाबा ने कहा कि ऐसे में इन छह विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोट देने से रोका जाना चाहिए क्योंकि बसपा ने फैसला किया है कि वह राज्यसभा चुनाव में किसी पार्टी या निर्दलीय का समर्थन नहीं करेगी। इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि छह विधायकों का कांग्रेस में विलय हो गया था और अब वे कांग्रेस के विधायक हैं। ये 6 विधायक जीत के बाद कांग्रेस में शामिल हुए बसपा के छह विधायकों में राजेन्द्र गुढा, लखन मीणा, दीपचंद खेरिया, संदीप यादव, जोगिंदर अवाना और वाजिब अली शामिल हैं जो सितंबर 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। इन छह विधायकों सहित कांग्रेस के पास वर्तमान में 108 विधायक हैं। राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव 10 जून को होगा। कांग्रेस ने तीन उम्मीदवार और भाजपा ने एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा ने भाजपा के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
Rajya sabha election: पायलट बोले- कांग्रेस एक बड़ा परिवार, यहां अंदर- बाहरी कुछ नहीं
अगला लेखबदले की भावना से कार्रवाई कर रही है केंद्र सरकार: गहलोत
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : bsp’s demand to stop six mlas who joined congress from participating in the elections Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews