कश्मीरी पंडित हैं Alia Bhatt के नाना, काटी थी जेल की सजा, 93 की उम्र में भी सबसे कमाल हैं नानी

235
कश्मीरी पंडित हैं Alia Bhatt के नाना, काटी थी जेल की सजा, 93 की उम्र में भी सबसे कमाल हैं नानी


कश्मीरी पंडित हैं Alia Bhatt के नाना, काटी थी जेल की सजा, 93 की उम्र में भी सबसे कमाल हैं नानी

आलिया भट्ट (Alia Bhatt birthday) आज 15 मार्च को अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। हालांकि अपने इस सेलिब्रेशन के मौके पर वह मुंबई से फिलहाल काफी दूर हैं, लेकिन उन्हें उनके फैन्स से सोशल मीडिया पर भरपूर प्यार मिल रहा है। आलिया ने इतनी सी उम्र में बॉलिवुड में काफी खास जगह बनाई है और यहां तक पहुंचने में कइयों को वर्षों लग जाते हैं। चलिए, आज आलिया के बर्थडे पर आपको मिलवाते हैं उनके नाना-नानी से। वैसे आलिया ( (Alia Bhatt’s mom family) के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो उनका कनेक्शन कश्मीर, और जर्मनी से भी रहा है।

कश्मीरी पंडित थे आलिया के नाना
आलिया की मां सोनी राजदान हैं, जिनकी मां एक जर्मन हैं। आलिया की नानी का नाम गर्ट्रूड होल्जर ( Gertrude Hoelzer) हैं जबकि नाना नरेंद्रनाथ राजदान कश्मीरी पंडित हैं। नरेंद्र उस वक्त बिल्कुल यंग थे, जब आर्किटेक्चर की पढ़ाई के लिए वह लंदन पहुंचे। नरेंद्रनाथ राजदान को वायलिन बजाने का शौक था और यही वजह थी कि वह फेमस डांसर रामगोपाल के ग्रुप से जुड़ गए। इसके बाद परफॉर्मेंस के लिए वह बर्लिन गए और शिलर्स थिएटर में अपनी कला से दर्शकों का दिल जीत लिया।


बर्लिन में काटी जेल की सजा
बताया जाता है कि नरेंद्रनाथ ने बर्लिन के अखबार में हिटलर की क्रूरता के खिलाफ एक जबरदस्त लेख लिखा, लेकिन इस लेख को वहां की नाजी शासन बर्दाश्त नहीं कर पाई और उन्हें जेल में डाल दिया। करीब दो साल बाद वह इंग्लैंड लौटे और वहीं उनकी मुलाकात हुई गर्ट्रूड होल्जर से जिन्हें उनकी तरह ही बर्लिन से निकाला गया था।


सोनी राजदान का जन्म बर्मिंघम में हुआ
दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर शादी के बाद आलिया की मां यानी सोनी राजदान का जन्म हुआ। सोनी राजदान का जन्म बर्मिंघम में हुआ। सोनी शुरुआत से ही कला की तरफ आकर्षित थीं और उन्हों ट्रेनिंग ली और फिर थिएटर जॉइन कर लिया।’द कलेक्टर’ में जॉन फॉलर के साथ उनकी ऐक्टिंग की खूब तारीफ की गई। पिता की वजह से भारत की मिट्टी से दिल का लगाव उन्हें मुंबई की तरफ लौटने को मजूर कर दिया। महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनीं ‘सारांश’ ने सोनी राजदान को एक सफल ऐक्ट्रेस की लाइन में खड़ा कर दिया। इसके बाद उन्होंने ‘स्वयं’, ‘सर’, ‘गुमराह’, ‘काश’, ‘सड़क’, ‘साथी’, ‘डैडी’, ‘गुनाह’, ‘नाराज’ जैसी ढेरों फिल्में कीं।


आलिया की नानी का वीडियो मजेदार
हाल ही में सोनी राजदान ने अपनी मां के 93वें बर्थडे पर एक शानदार वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करती हुई गाती नजर आ रही हैं। इस उम्र में भी आलिया की नानी कमाल का माउथ ऑर्गन बजाती हैं, जिसका वीडियो उनकी बेटी सोनी राजदान ने शेयर किया था।





Source link