करीना जब पपाराजी को देती हैं तो पोज तो पति सैफ कैसे करते हैं रिएक्ट? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

37
करीना जब पपाराजी को देती हैं तो पोज तो पति सैफ कैसे करते हैं रिएक्ट? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

करीना जब पपाराजी को देती हैं तो पोज तो पति सैफ कैसे करते हैं रिएक्ट? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

करीना कपूर और सैफ अली खान को बॉलीवुड के पावर कपल्स में शुमार किया जाता है। दोनों जब भी और जहां भी नजर आते हैं, पपाराजी उन्हें अपने कैमरों में कैद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कई बार करीना भी पपाराजी को पोज देती हैं। लेकिन जब करीना ऐसा करती हैं तो पति सैफ अली खान कैसे रिएक्ट करते हैं? वह क्या कहते हैं? इसका खुलासा करीना ने किया है।

हाल ही Saif Ali Khan और Kareena Kapoor Khan का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पपाराजी उन्हें फॉलो करते हुए कपल की बिल्डिंग में घुस गए थे। तब सैफ ने गुस्से में आकर कह दिया था कि हमारे बेडरूम तक आ जाइए। करीना से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने और सैफ ने पपाराजी के साथ कोई बाउंड्री सेट की हुई हैं? या जब वह पोज देती हैं तो सैफ कैसे रिएक्ट करते हैं?

पपाराजी के लिए यह बोलीं करीना

जवाब में करीना ने ‘जूम’ से बातचीत में कहा, ‘मैं कोई लाइन नहीं खींच रही हूं। बल्कि मैं तो हमेशा से ऐसी रही हूं कि चलो…अगर वो हमें क्लिक कर रहे हैं तो करने दो। मैं सोचती हूं कि करूं तो करूं क्या? जितनी भी कोशिश करूं….और फिर आप जानते हैं कि मैं और सैफ एकदम ईमानदार रहे हैं। जो हैं मुंह पर हैं। लेकिन हां, कई बार किसी पपाराजी को लगता है तो वह हमारी बिल्डिंग में आ जाते हैं और फिर कुछ चीजें करने लगते हैं। वो हमारे बच्चों को एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज के लिए जाते हुए क्लिक करते हैं। जैसा कि सैफ ने कहा कि हम उनसे (पपाराजी) से रिक्वेस्ट करते हैं कि वो बस यही चीज न करें।’

Saif Ali Khan: बीवी और साली के साथ स्पॉट हुए सैफ अली खान, आलिया की बेटी राहा से मिलने पहुंचे स्टार्स

करीना का पपाराजी को पोज, सैफ का रिएक्शन

करीना ने आगे बताया कि जब वह पपाराजी को पोज देती हैं तो सैफ कैसे रिएक्ट करते हैं। वह बोलीं, ‘सैफ बोलते हैं कि तुम तो हमेशा ही पोज देती रहती हो और मैं बोलती हूं कि हां, मैं पोज देती हूं। सैफ तुम भी प्लान में शामिल हो जाओ। तुम भी पोज दो। सैफ एकदम शांत रहने की कोशिश करते हैं और चलते हुए कहते हैं कि तुम पोज क्यों दे रही हो? लेकिन मैं बोलती हूं कि चिल, ये मैं हूं। ऐसी ही हूं।’

Taimur Ali Khan: बेटे तैमूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने हॉलिडे पर निकले सैफ-करीना, देखें वीडियो

इन फिल्मों में नजर आएंगे सैफ और करीना

सैफ अली खान और करीना दोनों बच्चों-जेह और तैमूर के साथ फिलहाल साउथ अफ्रीका में हॉलीडे पर हैं। दोनों के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सैफ जहां ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे, वहीं करीना 2022 में ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थीं। अब उनके पास दो प्रोजेक्ट्स हैं- The Buckingham Murders और The Devotion of Suspect.