कपूर फैमिली की बहू बबीता से खुशियों ने तोड़ लिया था नाता! पति के इस ताने ने दिया था सबसे बड़ा दर्द h3>
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की मां बबीता कपूर (Babita Kapoor)। अपने दौर की खूबसूरत और फेमस ऐक्ट्रेस। जिनकी रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) संग शादी के बाद बहुत कुछ बदल गया था। बेटियों को अकेले संभालना, पति से तलाक भी ना लेना… उन्होंने बहुत कुछ ऐसा किया, जिससे किसी भी जेनरेशन की लड़कियों को सीख मिलेगी। आज (20 अप्रैल) वो 74वां बर्थडे सेलिब्रेट (Happy Birthday Babita Kapoor) कर रही हैं। आइये उनकी लग्जीरियस नहीं, बल्कि स्ट्रगल भरी लाइफ के बारे में जानते हैं।
बबीता ने रणधीर कपूर से शादी की और एक रेप्युटेडेड फैमिली का हिस्सा हो गईं, लेकिन उनकी जिंदगी किसी परियों की कहानी जैसे नहीं बीती। न ही उन्होंने लग्जरी लाइफ को जिया। बबीता और रणधीर एक-दूसरे से अलग हो गए थे और उनके सामने थी दो बेटियां। रणधीर तो अपनी जिंदगी में मगन हो गए, लेकिन बबीता ने अकेले ही दोनों बेटियों को पाला। उन्होंने कपूर फैमिली की मदद भी नहीं ली और न ही अपने दर्द को साझा करने के लिए दूसरी शादी की। उन्होंने तंगहाली भी झेली। सिंगल मदर बनने में कई मुश्किलें भी आईं, लेकिन कभी हार नहीं मानी और बेटियों को उस मुकाम तक पहुंचाया, जहां वो आज हैं।
‘वैसे लाइफ नहीं थी, जैसा लोग सोचते थे’
बबीता कपूर
साल 2011 में करीना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की थी। उन्होंने बताया था कि बचपन में उनकी लाइफ लग्जीरियस नहीं थी, जैसी होनी चाहिए थी या जैसा समझा जाता है। बबीता और करिश्मा ने करीना को अच्छी लाइफ देने के लिए बहुत स्ट्रगल किया। खासतौर पर उनकी मां ने। वो सिंगल पैरेंट थीं। उस समय उनके लिए सबकुछ बहुत लिमिटेड था।
लोकल ट्रेन से सफर करती थीं करिश्मा
नन्ही करिश्मा के साथ बबीता कपूर
करीना ने ये भी खुलासा किया था कि करिश्मा नॉर्मल बच्चों की तरह स्कूल बस से ही स्कूल जाती थीं और कॉलेज के टाइम पर वो लोकल ट्रेन में ट्रैवल करती थी। उनके पास सिर्फ एक कार थी और ड्राइवर हायर करने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे। वो कहती हैं कि इसी वजह से आज जो कुछ भी उनके पास है, उसकी वो बहुत वैल्यू करती हैं। उन बुरे दिनों ने उन्हें बहुत स्ट्रॉन्ग बनाया है। दूसरी तरफ करिश्मा ने भी खुलासा किया था कि उनकी मां स्कूल जाती थीं और कहती थीं कि उनके बच्चों को दूसरों की तरह ही नॉर्मल ट्रीटमेंट दें।
मुश्किल दिनों में साथ नहीं थे पापा
बबीता कपूर और रणधीर कपूर सालों से अलग रह रहे हैं
इससे पहले साल 2007 में भी करीना ने मुंबई मिरर को इंटरव्यू दिया था, जहां उन्होंने बताया था कि दोनों बेटियों को अकेले बड़ा करना उनकी मां के लिए आसान नहीं था। हालांकि, उनकी लाइफ में पिता रणधीर कपूर अहम हिस्सा रहे। उन्होंने ये भी माना कि अब जैसा है, पहले उनके पिता उन मुश्किल दिनों में साथ नहीं थे।
‘मैं हॉरिबल पति हूं’
करिश्मा और करीना के साथ रणधीर कपूर
रणधीर कपूर भी अपने निजी मुद्दों पर खुलकर बात करते हैं। उन्होंने खुद को ‘हॉरिबल हसबैंड’ कहा था। उन्होंने साल 2017 में हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया था और कहा था कि इतने सालों में उनके लिए कुछ भी नहीं बदला है। बबीता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वो अपने ‘हैप्पी प्लेस’ में है। उसने दोबारा शादी नहीं की और न ही उसका इरादा है और न ही मेरा। वो मेरी वाइफ बनी हुई है और मैं भी उसका ऐसा हॉरिबल पति बना हुआ हूं, जिसको कभी सुधारा नहीं जा सकता। ऐसा ही है।
राज कपूर के कारण की थी शादी
बच्चों के साथ बबीता कपूर
रणधीर एक बार बेटी करिश्मा के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में गए थे, जहां उन्होंने बबीता को लेकर और भी खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि वो बबीता के बारे में कभी सीरियस नहीं थे, लेकिन राज कपूर ने ही उन दोनों की शादी करा दी। शो में जब रणधीर से पूछा गया कि उन्होंने शादी के लिए बबीता को कैसे प्रपोज किया था? तो उन्होंने जवाब दिया था कि उनकी फैमिली को रिश्ते के बारे में पता था और उन्होंने कभी चांस ही नहीं दिया।
बबीता की तारीफ के बांधे पुल
बबीता और रणधीर के साथ करिश्मा
बबीता ने जिस तरह से करिश्मा और करीना की परवरिश की, उसके कारण रणधीर ने उनकी तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था, ‘उसको पता चला कि मैं एक टैरेबल आदमी हूं, जो बहुत पीता था और देर से घर आता था, जो कुछ ऐसा था, जो उसे पसंद नहीं था और मैं उस तरह से नहीं जीना चाहता था, जैसा वो चाहती थी और वो मुझे वैसे स्वीकार नहीं सकती थी, जैसा मैं हूं। हालांकि, ये लव मैरिज थी तो ये ठीक है। हमारे पास देखभाल करने के लिए दो प्यारे बच्चे थे। उसने उन्हें बहुत अच्छी तरह से पाला और उन्होंने (बेटियों) अपना शानदार करियर बनाया। मैं एक पिता के रूप में और क्या मांग सकता था?’
‘वैसे लाइफ नहीं थी, जैसा लोग सोचते थे’
बबीता कपूर
साल 2011 में करीना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की थी। उन्होंने बताया था कि बचपन में उनकी लाइफ लग्जीरियस नहीं थी, जैसी होनी चाहिए थी या जैसा समझा जाता है। बबीता और करिश्मा ने करीना को अच्छी लाइफ देने के लिए बहुत स्ट्रगल किया। खासतौर पर उनकी मां ने। वो सिंगल पैरेंट थीं। उस समय उनके लिए सबकुछ बहुत लिमिटेड था।
लोकल ट्रेन से सफर करती थीं करिश्मा
नन्ही करिश्मा के साथ बबीता कपूर
करीना ने ये भी खुलासा किया था कि करिश्मा नॉर्मल बच्चों की तरह स्कूल बस से ही स्कूल जाती थीं और कॉलेज के टाइम पर वो लोकल ट्रेन में ट्रैवल करती थी। उनके पास सिर्फ एक कार थी और ड्राइवर हायर करने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे। वो कहती हैं कि इसी वजह से आज जो कुछ भी उनके पास है, उसकी वो बहुत वैल्यू करती हैं। उन बुरे दिनों ने उन्हें बहुत स्ट्रॉन्ग बनाया है। दूसरी तरफ करिश्मा ने भी खुलासा किया था कि उनकी मां स्कूल जाती थीं और कहती थीं कि उनके बच्चों को दूसरों की तरह ही नॉर्मल ट्रीटमेंट दें।
मुश्किल दिनों में साथ नहीं थे पापा
बबीता कपूर और रणधीर कपूर सालों से अलग रह रहे हैं
इससे पहले साल 2007 में भी करीना ने मुंबई मिरर को इंटरव्यू दिया था, जहां उन्होंने बताया था कि दोनों बेटियों को अकेले बड़ा करना उनकी मां के लिए आसान नहीं था। हालांकि, उनकी लाइफ में पिता रणधीर कपूर अहम हिस्सा रहे। उन्होंने ये भी माना कि अब जैसा है, पहले उनके पिता उन मुश्किल दिनों में साथ नहीं थे।
‘मैं हॉरिबल पति हूं’
करिश्मा और करीना के साथ रणधीर कपूर
रणधीर कपूर भी अपने निजी मुद्दों पर खुलकर बात करते हैं। उन्होंने खुद को ‘हॉरिबल हसबैंड’ कहा था। उन्होंने साल 2017 में हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया था और कहा था कि इतने सालों में उनके लिए कुछ भी नहीं बदला है। बबीता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वो अपने ‘हैप्पी प्लेस’ में है। उसने दोबारा शादी नहीं की और न ही उसका इरादा है और न ही मेरा। वो मेरी वाइफ बनी हुई है और मैं भी उसका ऐसा हॉरिबल पति बना हुआ हूं, जिसको कभी सुधारा नहीं जा सकता। ऐसा ही है।
राज कपूर के कारण की थी शादी
बच्चों के साथ बबीता कपूर
रणधीर एक बार बेटी करिश्मा के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में गए थे, जहां उन्होंने बबीता को लेकर और भी खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि वो बबीता के बारे में कभी सीरियस नहीं थे, लेकिन राज कपूर ने ही उन दोनों की शादी करा दी। शो में जब रणधीर से पूछा गया कि उन्होंने शादी के लिए बबीता को कैसे प्रपोज किया था? तो उन्होंने जवाब दिया था कि उनकी फैमिली को रिश्ते के बारे में पता था और उन्होंने कभी चांस ही नहीं दिया।
बबीता की तारीफ के बांधे पुल
बबीता और रणधीर के साथ करिश्मा
बबीता ने जिस तरह से करिश्मा और करीना की परवरिश की, उसके कारण रणधीर ने उनकी तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था, ‘उसको पता चला कि मैं एक टैरेबल आदमी हूं, जो बहुत पीता था और देर से घर आता था, जो कुछ ऐसा था, जो उसे पसंद नहीं था और मैं उस तरह से नहीं जीना चाहता था, जैसा वो चाहती थी और वो मुझे वैसे स्वीकार नहीं सकती थी, जैसा मैं हूं। हालांकि, ये लव मैरिज थी तो ये ठीक है। हमारे पास देखभाल करने के लिए दो प्यारे बच्चे थे। उसने उन्हें बहुत अच्छी तरह से पाला और उन्होंने (बेटियों) अपना शानदार करियर बनाया। मैं एक पिता के रूप में और क्या मांग सकता था?’