कनाडा में पाकिस्तानी मुस्लिम परिवार को कुचलने पर उबाल, इस्लामोफोबिया पर घिरे पीएम जस्टिन ट्रूडो h3>
हाइलाइट्स:
- कनाडा में पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम परिवार को जानबूझकर कुचलकर मारा
- इस खौफनाक आतंकी घटना के बाद दुनियाभर में जमकर गुस्सा देखा जा रहा है
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिमी देशों में इस्लामोफोबिया बढ़ता जा रहा
टोरंटो
कनाडा में पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम परिवार को जानबूझकर कुचलकर मार देने पर दुनियाभर में जमकर गुस्सा देखा जा रहा है। इस खौफनाक घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि पश्चिमी देशों में इस्लामोफोबिया बढ़ता जा रहा है। मुस्लिम परिवार की हत्या के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी इस्लामोफोबिया को लेकर निशाने पर आ गए हैं।
कनाडा के अधिकारियों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने परिवार को मुस्लिम होने के कारण निशाना बनाया था। घटना लंदन के ओंटारियो शहर में रविवार रात में हुई। प्रशासन ने बताया घटना के बाद मॉल के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वाहन ने एक मोड़ पर पीड़ितों को रौंद दिया। शहर के मेयर एड होल्डर ने कहा, ‘यह मुस्लिमों के खिलाफ सामूहिक हत्या का मामला है। नस्ली नफरत के कारण आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया।’
‘इस्लाम के खिलाफ घृणा को रोकने के लिए खड़े हों’
मृतकों की पहचान पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक सलमान अफजल (46), उनकी पत्नी मदीहा (44), उनकी बेटी यूमना (15) और 74 वर्षीया दादी के तौर पर हुई। बुजुर्ग महिला का नाम नहीं बताया गया। अस्पताल में भर्ती कराए गए बच्चे का नाम फैयाज बताया गया है। घटना के शिकार लोगों के परिजन ने एक बयान जारी कर इस बारे में बताया और कहा कि लोगों को नस्ली नफरत और इस्लाम के खिलाफ घृणा को रोकने के लिए खड़ा होना चाहिए।
बयान में कहा गया, ‘जो लोग भी सलमान और उनके परिवार को जानते थे उन्हें पता था कि वे बहुत अच्छे मुस्लिम थे। परिवार के लोग अपने-अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे थे। उनके बच्चे भी अपने स्कूल में पढ़ाई में अच्छा कर रहे थे।’ घटना के बाद पुलिस ने वारदात स्थल की घेराबंदी कर दी और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस प्रमुख स्टीफन विलियम्स ने कहा, ‘हमारा मानना है कि मुस्लिम होने के कारण परिवार को निशाना बनाया गया।’
कनाडाई पीएम इस्लामोफोबिया को लेकर लोगों के निशाने पर आए
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट करके कहा कि मैंने इस घृणा से भरे और जघन्य हमले के बारे में लंदन के मेयर से बात की है। मैंने उन्हें बताया है कि हम इस्लामोफोबिया के खिलाफ जंग के लिए प्रत्येक साधन का इस्तेमाल जारी रखेंगे। मैं देशभर के मुस्लिमों से कहना चाहता हूं कि हम आपके साथ खड़े हैं। हमारे किसी समाज में इस्लामोफोबिया के लिए कोई जगह नहीं है। यह घृणा घातक है और घिनौनी है। यह निश्चित रूप से बंद होनी चाहिए।
इस ट्वीट के बाद अब कनाडाई पीएम इस्लामोफोबिया को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने कहा, ‘मिस्टर ट्रूडो आपने कनाडा में आतंकवाद के शिकार निर्दोष पीड़ितों का नाम तक नहीं लिया। वे इसलिए मारे गए क्योंकि वे मुस्लिम थे। इस्लामोफोबिया का जिक्र करने के लिए धन्यवाद। यह कनाडा में एक आतंकी हमला था। यह एक हेट क्राइम था।’
हाइलाइट्स:
- कनाडा में पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम परिवार को जानबूझकर कुचलकर मारा
- इस खौफनाक आतंकी घटना के बाद दुनियाभर में जमकर गुस्सा देखा जा रहा है
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिमी देशों में इस्लामोफोबिया बढ़ता जा रहा
कनाडा में पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम परिवार को जानबूझकर कुचलकर मार देने पर दुनियाभर में जमकर गुस्सा देखा जा रहा है। इस खौफनाक घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि पश्चिमी देशों में इस्लामोफोबिया बढ़ता जा रहा है। मुस्लिम परिवार की हत्या के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी इस्लामोफोबिया को लेकर निशाने पर आ गए हैं।
कनाडा के अधिकारियों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने परिवार को मुस्लिम होने के कारण निशाना बनाया था। घटना लंदन के ओंटारियो शहर में रविवार रात में हुई। प्रशासन ने बताया घटना के बाद मॉल के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वाहन ने एक मोड़ पर पीड़ितों को रौंद दिया। शहर के मेयर एड होल्डर ने कहा, ‘यह मुस्लिमों के खिलाफ सामूहिक हत्या का मामला है। नस्ली नफरत के कारण आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया।’
‘इस्लाम के खिलाफ घृणा को रोकने के लिए खड़े हों’
मृतकों की पहचान पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक सलमान अफजल (46), उनकी पत्नी मदीहा (44), उनकी बेटी यूमना (15) और 74 वर्षीया दादी के तौर पर हुई। बुजुर्ग महिला का नाम नहीं बताया गया। अस्पताल में भर्ती कराए गए बच्चे का नाम फैयाज बताया गया है। घटना के शिकार लोगों के परिजन ने एक बयान जारी कर इस बारे में बताया और कहा कि लोगों को नस्ली नफरत और इस्लाम के खिलाफ घृणा को रोकने के लिए खड़ा होना चाहिए।
बयान में कहा गया, ‘जो लोग भी सलमान और उनके परिवार को जानते थे उन्हें पता था कि वे बहुत अच्छे मुस्लिम थे। परिवार के लोग अपने-अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे थे। उनके बच्चे भी अपने स्कूल में पढ़ाई में अच्छा कर रहे थे।’ घटना के बाद पुलिस ने वारदात स्थल की घेराबंदी कर दी और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस प्रमुख स्टीफन विलियम्स ने कहा, ‘हमारा मानना है कि मुस्लिम होने के कारण परिवार को निशाना बनाया गया।’
कनाडाई पीएम इस्लामोफोबिया को लेकर लोगों के निशाने पर आए
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट करके कहा कि मैंने इस घृणा से भरे और जघन्य हमले के बारे में लंदन के मेयर से बात की है। मैंने उन्हें बताया है कि हम इस्लामोफोबिया के खिलाफ जंग के लिए प्रत्येक साधन का इस्तेमाल जारी रखेंगे। मैं देशभर के मुस्लिमों से कहना चाहता हूं कि हम आपके साथ खड़े हैं। हमारे किसी समाज में इस्लामोफोबिया के लिए कोई जगह नहीं है। यह घृणा घातक है और घिनौनी है। यह निश्चित रूप से बंद होनी चाहिए।
इस ट्वीट के बाद अब कनाडाई पीएम इस्लामोफोबिया को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने कहा, ‘मिस्टर ट्रूडो आपने कनाडा में आतंकवाद के शिकार निर्दोष पीड़ितों का नाम तक नहीं लिया। वे इसलिए मारे गए क्योंकि वे मुस्लिम थे। इस्लामोफोबिया का जिक्र करने के लिए धन्यवाद। यह कनाडा में एक आतंकी हमला था। यह एक हेट क्राइम था।’