‘औरंगजेब भी केजरीवाल पर गर्व….’, AAP स्‍टार प्रचारकों में राजेंद्र पाल गौतम का नाम आने के बाद बीजेपी का तीखा तंज

138
‘औरंगजेब भी केजरीवाल पर गर्व….’,  AAP स्‍टार प्रचारकों में राजेंद्र पाल गौतम का नाम आने के बाद बीजेपी का तीखा तंज

‘औरंगजेब भी केजरीवाल पर गर्व….’, AAP स्‍टार प्रचारकों में राजेंद्र पाल गौतम का नाम आने के बाद बीजेपी का तीखा तंज

नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव के लिए स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी की है। इन 30 स्‍टार प्रचारकों में राजेंद्र पाल गौतम का भी नाम है। राजेंद्र पाल वही हैं जिन्‍होंने हाल में मंत्री पद से इस्‍तीफा दिया था। वह पिछले महीने एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे जिनमें हजारों लोगों को देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने शपथ दिलाई गई थी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे लेकर तीखा तंज किया है। उसने कहा है कि ऐसा करके सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हिंदू विरोधी चेहरा सामने ला दिया है। औरंगजेब आज केजरीवाल पर गर्व महसूस कर रहा होगा। बीजेपी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला है। जगदीश टाइटलर के बहाने उसने कांग्रेस पर प्रहार किया है। कांग्रेस ने जो एमसीडी चुनाव समिति बनाई है, उसमें टाइटलर को शामिल किया गया है। बीजेपी ने इसे सिखों के साथ जोड़ा है। उसने कहा है कि कांग्रेस ने टाइटलर को समिति में शामिल करके सिखों के घावों पर नमक डालने का काम किया है। यह उनकी भावनाओं का अपमान है।

एमसीडी चुनाव के लिए AAP की स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट आते ही बीजेपी ने हमला बोला। लिस्‍ट में जो 30 लोग शामिल हैं, उनमें हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित शपथ दिलाने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का भी नाम है। दिल्‍ली बीजेपी इकाई ने ट्वीट किया – AAP का हिंदू विरोधी चेहरा फिर बेनकाब हुआ है। हिंदुओं से नफरत करने वाले राजेंद्र पाल गौतम को पार्टी ने अपना स्टार प्रचारक बनाया है।

‘सिखों के घाव पर नमक छिड़क रही कांग्रेस…’, जगदीश टाइटलर का जिक्र कर बीजेपी ने किया तीखा हमला

तेजिंदर पाल सिंह ने भी क‍िया तंज
इसे लेकर बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा की भी प्रतिक्रिया आई। उन्‍होंने ट्वीट किया- भगवान राम और कृष्ण को अपशब्द कहने वाले राजेंद्र पाल गौतम MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे। इससे बड़ा केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा क्या होगा। औरंगजेब भी आज केजरीवाल को देखकर गर्व महसूस कर रहा होगा ।

बीजेपी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि एमसीडी चुनाव के लिए गठित चुनाव समिति में जगदीश टाइटलर को शामिल करके कांग्रेस ने पूरे सिख समुदाय का अपमान किया है। कांग्रेस ने गुरुवार को आगामी एमसीडी चुनाव को लेकर कई समितियों का गठन किया। इनमें प्रदेश इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी, अजय माकन, संदीप दीक्षित और टाइटलर शामिल हैं।

Arvind Kejriwal News: दिल्ली में MCD तो गुजरात में विधानसभा चुनाव, कई मोर्चों पर उलझे केजरीवाल… आखिर कैसे संभालेंगे?
कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे टाइटलर केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। यह और बात है कि सिख विरोधी दंगे की जांच कर रहे नानावती आयोग की रिपोर्ट में नाम आने पर उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

लगातार हमलावर है बीजेपी
सिरसा ने दिल्ली बीजेपी कार्यालय में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर हैं। उनकी पार्टी सिखों के हत्यारों को आश्रय और प्रोत्साहन दे रही है। कांग्रेस ने पूरे सिख समुदाय का अपमान किया है। पार्टी ने एमसीडी चुनाव समिति का सदस्य सिखों के हत्यारे को बनाकर अपनी मानसिकता जाहिर की है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को कहा था कि कांग्रेस को सिख समुदाय से हमेशा गहरी नफरत रही है। आज वे 1984 के सिख विरोधी दंगों में शामिल लोगों का बचाव कर रहे हैं। उन्हें उचित ठहरा रहे हैं। उन्हें पुरस्कृत कर रहे हैं। कांग्रेस को सिख दंगा पीड़ितों के घावों पर इस तरह नमक छिड़कने के लिए माफी मांगनी चाहिए।’

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News