उदास मन से फ्लाइट में बैठ चुकी थीं हिना खान, पर खुदा ने भेज दिया फरिश्ता, पूरा हो गया तीसरा उमराह

10
उदास मन से फ्लाइट में बैठ चुकी थीं हिना खान, पर खुदा ने भेज दिया फरिश्ता, पूरा हो गया तीसरा उमराह

उदास मन से फ्लाइट में बैठ चुकी थीं हिना खान, पर खुदा ने भेज दिया फरिश्ता, पूरा हो गया तीसरा उमराह

रमजान का पवित्र महीना शुरू होने से एक दिन पहले हिना खान उमराह करने पहुंची थीं। उनके साथ मां और भाई भी हैं। इस दौरान हिना सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रही थीं, जिस कारण वो यूजर्स के निशाने पर भी आ गई थीं। अब उन्होंने नया पोस्ट शेयर कर ‘नफरत’ करने वालों को करारा जवाब दिया है। साथ ही ये भी बताया कि खुदा ने फरिश्ता भेज दिया, जिस कारण वो मक्का जाकर तीसरा उमराह पूरा कर सकीं।

हिना ने शेयर कीं नई फोटोज

हिना खान (Hina Khan) ने नई फोटोज शेयर की हैं, जो मक्का में तीसरे उमराह की हैं। वो काबा के सामने खड़ी हैं और मुस्कुरा रही हैं। वो लिखती हैं, ‘मैं यकीन नहीं कर सकती कि ये हो रहा है… ठीक है, मैं आप लोगों को बता दूं… जब मैंने घर छोड़ा तो मैंने डेढ़ दिन में तीन उमराह करने का फैसला किया, जो प्रैक्टिकली और शारीरिक रूप से संभव नहीं था… मैंने गलत जज किया और गलत अनुमान लगाया, मुझे ये भी अहसास नहीं हुआ कि मुझे रमजान के पवित्र महीने में उमराह करने के लिए पहले मदीना और फिर मक्का जाना चाहिए। मैंने बिल्कुल उल्टा किया (हालांकि कोई शिकायत नहीं)। मैंने मदीना में अपने समय और रोजे को वास्तव में बहुत इंजॉय किया… लेकिन कहीं गहरे में मैं संतुष्ट नहीं थी और थोड़ा उदास कि मेरा एक उमराह रह गया (मैं तीन उमराह पूरे नहीं कर सकी)।’

Erica Fernandes Dubai: ‘कसौटी जिंदगी के…’ की प्रेरणा ने छोड़ दिया देश! एरिका ने अब दुबई में बसा लिया आशियाना
Hina Khan Video: ‘चमगादड़’ जैसा स्टंट, हिना खान ने दिखाया रिस्की गेम, वीडियो का अंत देखकर घूम जाएगा आपका सिर

खुदा ने भेज दिया फरिश्ता

Hina Khan आगे लिखती हैं, ‘मैं वास्तव में रमजान में उमराह करना चाहती थी और खासकर जब आप मक्का शरीफ के इतने करीब हों… लेकिन मैंने तय किया कि ये गॉड की इच्छा है और मैं इसे अगली बार हासिल करूंगी… अगले साल रमजान के महीने में फिर से उमराह के लिए आऊंगी। साथ ही मेरी घर वापसी की फ्लाइट मदीना से थी और मैं अपनी मां को व्हीलचेयर पर बैठे रहने के कारण ज्यादा इधर-उधर मूव नहीं कर सकती थी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि गॉड के अलग प्लान हैं… गॉड ने फरिश्ता भेजा (तुम्हें खूब सारी ब्लेसिंग, आप जानते हैं कि आप कौन हैं) ने मुझे राजी कराया और हमने रमजान में उमराह करने के लिए कुछ घंटों के लिए मक्का वापस जाने का फैसला किया। अब इसको खुदा का बुला ना कहूं तो क्या कहूं। गॉड इज ग्रेट और सब जानते हैं… पवित्र इरादे को गॉड के घर में कभी भी खारिज नहीं किया जा सकता है।’

हिना ने दिया करारा जवाब

इसके बाद हिना खान ने उन सभी नफरत करने वालों को संबोधित किया है, जो उनकी पोस्ट पर निगेटिव कॉमेंट्स कर रहे थे। वो लिखती हैं, ‘और उन सभी लोगों के लिए, जो मेरे धार्मिक पोस्ट के लिए लेफ्ट, राइट और सेंटर से मुझे जज कर रहे हैं… मैं बस इतना कह सकती हूं कि मैं कोई संत नहीं हूं, लेकिन मैं वास्तव में नीयत (इरादों), दया और अच्छे कर्म में विश्वास करती हूं… बाकी आप सब को अपने कर्म का खुद जवाब देना है ऊपर। प्यार बांटे। तीसरा उमराह मुकम्मल।’

क्लिनिक से निकलतीं स्पॉट हुईं हिना खान, बोलीं- जानबूझकर नहीं मिलती आप लोगों से

निभाए हैं दमदार किरदार

हिना खान को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में अक्षरा के रोल के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में निगेटिव रोल में नजर आई थीं। उन्होंने कोमोलिका का किरदार निभाया था। इसके अलावा वो रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ और स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आ चुकी हैं।