उदयपुर के ‘गुनहगारों’ पर सियासत जारी, डोटसरा ने BJP कनेक्शन का हवाला देकर NIA को लिखी चिट्ठी, राठौड़ बोले- ये ओछी राजनीति h3>
Rajasthan News: उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या के अपराधियों के भाजपा नेताओं के साथ फोटो पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को एनआईए को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मीडिया में प्रकाशित खबर अनुसार जम्मू में पकड़ा गया आतंकी भाजपा के आईटी सेल का चीफ था। इनकी आतंकियों से कौनसी मिलीभगत है। मैंने NIA के डीजी को पत्र लिखकर मांग की है कि भाजपा के आतंकियों के साथ कनेक्शन की भी जांच की जाए।
हाइलाइट्स
उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या के अपराधियों के भाजपा नेताओं के साथ फोटो पर सियासत
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एनआईए को लिखा पत्र
उपनेता प्रतिपक्ष ने बताया ओछी राजनीति
जयपुर: कन्हैयालाल टेलर की 28 जून को उदयपुर में हुई हत्या के अपराधियों को लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस भाजपा नेताओं के साथ एक आरोपी के फोटो पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने इसी संबंध में मंगलवार को एनआईए को चिट्ठी लिखी है।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के महानिदेशक दिनकर गुप्ता को पत्र लिखकर उदयपुर कांड की जांच का दायरा बढ़ाने की मांग की है। डोटासरा ने कहा कि इस घटना के एक आरोपी मोहम्मद रियाज अख्तरी के बारे में मीडिया में आए तथ्यों को देखते हुए एजेंसी को जांच का दायरा बढ़ाना चाहिए। इस चिट्ठी में डोटासरा ने लिखा है कि मीडिया में आईं खबरों के अनुसार अख्तरी भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सक्रिय सदस्य था और वह लगातार भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होता था तथा उदयपुर से भाजपा विधायक गुलाबचंद कटारिया के साथ उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। डोटासरा ने लिखा है कि मीडिया में आईं खबरों के अनुसार चार जुलाई को जम्मू कश्मीर के रियासी में जम्मू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भी भाजपा के जम्मू अल्पसंख्यक मोर्चे का सोशल मीडिया प्रभारी था। हैदराबाद से मौज मस्ती काटकर कन्हैयालाल के घर जा रहे बीजेपी नेता
डोटासरा ने कहा, ‘इन खबरों से देशवासियों में बेचैनी है कि कहीं सत्ता के लालच में भाजपा देश विरोधी गतिविधियों का समर्थन तो नहीं कर रही। इस शक को दूर करने के लिए एनआईए को दोनों घटनाओं में अपनी जांच का दायरा बढ़ाना चाहिए।’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा के स्थानीय नेताओं का जनता से कोई सरोकार नहीं है और उनके बीच एक अंधी दौड़ चल रही है जिसमें उन्हें बस मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनना है। उन्होंने कहा कि इसीलिए भाजपा नेताओं में न कोई संवेदनाएं बची हैं और न ही प्रदेश को लेकर उनके पास कोई विजन है। डोटासरा ने कहा कि यही वजह है कि घटना के सात दिन बीत जाने के बाद और हैदराबाद से मौज मस्ती काटकर वापस आने के बाद भाजपा के नेता, पीड़ित कन्हैया लाल के घर जा रहे हैं। राठौड़ ने डोटासरा पर लगाया‘ओछी राजनीति’ करने का आरोप
वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा पर ‘ओछी राजनीति’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने डोटासरा के पत्र का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कूटरचित फोटो के आधार पर डोटासरा ओछी राजनीति कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में छबड़ा सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपी आसिफ हसाड़ी के शरीक होने के वायरल हुए फोटो की जांच अवश्य करानी चाहिए।’
Udaipur Accused BJP Connection को लेकर कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी का सदस्य है आरोपी रियाज
अगला लेखनुपुर शर्मा को धमकाने के आरोप में अजमेर दरगाह का मौलवी गिरफ्तार
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : rajasthan congress chief govind dotasara writes to nia dg, seeking probe into alleged links with bjp Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews