इफ्तार पर अब पोस्टर वार: बीजेपी ने कसा नीतीश पर तंज, कहा- पीएम का सपना देखने वाले 2024 में जीरो पर आउट होंगे
ऐप पर पढ़ें
एक तरफ बिहार में इफ्तार पर सियासत जारी है। वहीं अब पोस्टर वार भी शुरु हो गया है। रमजान के महीने में पहले नीतीश कुमार ने दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया और शनिवार को जदयू ने इफ्तार पार्टी दी। जिसमें सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव शामिल हुए। लेकिन अब बीजेपी ने पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोला है। पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगा है। जिसमें लिखा है। कि पीएम का सपना देखने वाले 2024 में जीरो पर आउठ होंगे
पोस्टर के जरिए नीतीश पर तंज
बीजेपी दफ्तर के बाहर बीजेपी नेता लव कुमार सिंह ने पोस्टर लगवाया है। जिसमें लिखा है कि ‘लाल किला के बैकग्राउंड में मौलाना टोपी पहनकर प्रधानमंत्री का सपना देखने वाले 2024 में शून्य पर आउट हो जाएंगे’. इसके नीचे नीतीश कुमार की एक तस्वीर लगाई गई है और लिखा गया है कि ‘कुर्सी प्यारी है’
2024 में एक बार फिर मोदी सरकार
पोस्टर के दूसरे पैरा में लिखा है कि ‘हनुमान जी दुष्टों का नाश करते हैं, बीजेपी भ्रष्टाचार को खत्म करती है’ और सबसे नीचे लिखा गया है ‘2024 में एक बार फिर से मोदी सरकार’. पोस्टर में सबसे ऊपर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की तस्वीर और ऊपर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत बड़े नेताओं की तस्वीर लगी है।
जदयू ने पोस्टर के जरिए नीतीश को बताया था पीएम कैंडिडेट
इससे पहले जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने रमजान में एक पोस्टर लगवाया था। जिसमें नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बताया गया था। पोस्टर में नीतीश कुमार को लालकिले के साथ दिखाया गया है। पोस्टर पर लिखा हुआ है कि हम बिहार वाले हर कदम पर आपके साथ हैं। देश को आपका इंतजार है… रमजान मुबारक। जिसका जवाब अब बीजेपी ने नया पोस्टर लगाकर दिया है।
यह भी पढ़िए- 2024 की लड़ाई पोस्टर पर आई: पटना में लालकिले के साथ नीतीश कुमार के पोस्टर, जानिए क्या हैं सियायी मायने
बीजेपी कर रही है इफ्तार पार्टी का बहिष्कार
वहीं बीजेपी ने जदयू और सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किया है। कोई भी बीजेपी नेता नीतीश की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचा। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर रमजान पर इफ्तार पार्टी की जा सकती है। तो फिर रामनवमी पर भोज का आयोजन और प्रसाद वितरण क्यों नहीं किया जाता। सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करके कुर्सी बचाने का खेल खेला जा रहा है।