इन ट्रेनों का नाम नोट कर लीजिए, इसमें मिलेगा आपको कंफर्म टिकट

21
इन ट्रेनों का नाम नोट कर लीजिए, इसमें मिलेगा आपको कंफर्म टिकट

इन ट्रेनों का नाम नोट कर लीजिए, इसमें मिलेगा आपको कंफर्म टिकट


पटना: बिहार में होली के बाद काम पर लौटने वालों के लिए खुशखबरी है। पूर्व मध्य रेल की ओर से लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में बरौनी एवं यशवंतपुर के मध्य चार ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन कुछ दिनों के लिए रद्द किया गया है।

पटना, आरा के रास्ते चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

1. गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर होली स्पेशल: गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर होली स्पेशल ट्रेन बरौनी से 18, 25 मार्च 01 अप्रैल और 08 अप्रैल 2023 को प्रत्येक शनिवार 2.30 बजे खुलकर कर सोमवार को शाम 4.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

2. गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी होली स्पेशल: गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन यशवंतपुर से 21 मार्च, 28 मार्च और 04 अप्रैल एवं 11 अप्रैल 2023 को प्रत्येक मंगलवार को सुबह 07.30 बजे खुलकर गुरूवार को दोपहर 12.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छेवकी सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रूकेगी।
रद्द ट्रेनो की सूची

1.गाड़ी सं. 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन- मंगल, शुक्र एवं रविवार को परिचालित की जाने वाली) 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 मार्च के साथ 02, 04, 07, एवं 09 अप्रैल 2023 को जयनगर से रद्द रहेगी।

2. गाड़ी सं. 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन- बुध, शुक्र एवं रविवार को परिचालित की जाने वाली) 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 मार्च के अलावा 02, 05, 07, एवं 09 अप्रैल 2023 को अमृतसर से रद्द रहेगी।

आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।

परिवर्तित मार्ग के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

1.गाड़ी सं. 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस – (सप्ताह में तीन दिन- सोम, गुरू एवं रविवार को परिचालित की जाने वाली) 16, 19, 20, 23, 26, 27, 30 मार्च और 02, 03, 06, एवं 09 अप्रैल, 2023 को सहरसा से खुलने वाली 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-जाखल-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलायी जाएगी।

2.गाड़ी सं. 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस – (सप्ताह में तीन दिन- बुध, शनि एवं रविवार को परिचालित की जाने वाली) 18, 19, 22, 25, 26, 29 मार्च और 01, 02, 05, 08 एवं 09 अप्रैल, 2023 को अमृतसर से खुलने वाली 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धूरी-जाखल-नई दिल्ली के रास्ते चलायी जाएगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News