इधर धरना दे रहे सीनियर, उधर जूनियर पहलवानों ने रचा इतिहास, ट्रायल में पहली बार हुआ ऐसा

50
इधर धरना दे रहे सीनियर, उधर जूनियर पहलवानों ने रचा इतिहास, ट्रायल में पहली बार हुआ ऐसा


इधर धरना दे रहे सीनियर, उधर जूनियर पहलवानों ने रचा इतिहास, ट्रायल में पहली बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महासंघ के संचालन के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा गठित तदर्थ समिति ने बुधवार को चयन ट्रायल के पहले दिन पटियाला और सोनीपत में 15 पहलवानों का चयन किया जो किर्गिस्तान में अंडर-17 और अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंडर-17 फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला वर्ग में तीन-तीन पहलवानों का चयन किया गया जबकि अंडर-23 फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला वर्ग में दो-दो पहलवान चुने गए।तदर्थ समिति के सदस्य भूपिंदर सिंह बाजवा की अध्यक्षता में चार दिवसीय चयन ट्रायल की शुरुआत बुधवार को एनआईएस पटियाला और सोनीपत में साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) के क्षेत्रीय केंद्र में हुई। साइ सोनीपत की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा, प्रतियोगिता निदेशक ज्ञान सिंह, प्रतियोगिता मैनेजर राजीव तोमर और मुख्य को जगमंदर सिंह ट्रायल के दौरान मौजूद थे। बुधवार को सोनीपत में फ्रीस्टाइल ट्रायल में 170 पहलवानों ने हिस्सा लिया जबकि एनआईएस पटियाला में ग्रीको रोमन में 94 और महिला कुश्ती में 89 पहलवानों ने शिरकत की।

Suryakumar Yadav IPL Century: अरब सागर में तूफान आया… सूर्या ने जड़ी IPL करियर की पहली सेंचुरी


इन दो केंद्रों में अगले तीन दिन में बाकी बचे वजन वर्ग में चयन किया जाएगा। चयन ट्रायल के लिए तदर्थ समिति को रिकॉर्ड 1704 एट्रीज मिली। भारतीय वुशु संघ के भी अध्यक्ष बाजवा ने बयान में कहा, ‘तदर्थ समिति को रिकॉर्ड 1704 एंट्रीज मिली हैं जिसमें पुरुष अंडर 23 फ्रीस्टाइल में 393, ग्रीको रोमन में 220, महिला कुश्ती के लिए 151 एंट्रीज मिली हैं जबकि अंडर-17 फ्रीस्टाइल में 490, ग्रीको रोमन में 207, महिला कुश्ती में 243 प्रविष्टियां मिली हैं।’

फ्री स्टाइल पहलवानों को चुनने वाले चयन पैनल में बाजवा, जगमंदर और रमेश कुमार गुलिया शामिल हैं। ग्रीको रोमन और महिला कुश्ती टीमों की चयन समिति में पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर, महासिंह राव, अलका तोमर और नेहा राठी शामिल हैं। पहले दिन चुने गए पहलवानों की लिस्ट इस प्रकार है: अंडर-17 फ्रीस्टाइल: 48 किग्रा: रूपेश (हरियाणा) 60 किग्रा: तुषार (हरियाणा) 71 किग्रा: नरेंद्र (हरियाणा) अंडर-17 ग्रीको रोमन: 48 किग्रा: सिद्धनाथ (महाराष्ट्र) 60 किग्रा: वरुण (हरियाणा) 71 किग्रा: सोहम राज (महाराष्ट्र) अंडर-17 महिला कुश्ती: 43 किग्रा: परवीन (हरियाणा) 53 किग्रा: रजनीता (हरियाणा) 61 किग्रा: सविता (हरियाणा) अंडर-23 फ्रीस्टाइल: 97 किग्रा : साहिल (पंजाब) 125 किग्रा: आकाश अंतिल (हरियाणा) अंडर-23 ग्रीको रोमन: 82 किग्रा : रोहित दहिया (हरियाणा) 130 किग्रा: परवेश (हरियाणा) अंडर-23 महिला कुश्ती: 59 किग्रा: अंजलि (हरियाणा) 76 किग्रा: हर्षिता (हरियाणा)।
Wrestlers Protest: बृजभूषण-रेसलर्स विवाद पर IOA ने लिया एक्शन, डब्ल्यूएफआई को दिया ये बड़ा आदेशWrestlers Protest: यह इंसाफ की लड़ाई में… आईओए के WFI से कागज लेने पर बोले बजरंग पूनियायौन उत्पीड़न की जांच के लिए आंतरिक समिति ही नहीं! मानवाधिकार आयोग का WFI, BCCI समेत 15 खेल संगठनों को नोटिस



Source link