इंदौर में पीएम मोदी को खून से लिखा पत्र: पहलगाम हमले का दर्द; किन्नर समाज से लेकर बुजुर्गों ने भी किया प्रदर्शन – Indore News h3>
‘हिंद रक्षक’ संगठन ने आक्रोश प्रदर्शन और रक्त हस्ताक्षर अभियान चलाया।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में इंदौर के राजवाड़ा पर ‘हिंद रक्षक’ संगठन ने आक्रोश प्रदर्शन और रक्त हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने अपने खून से हस्ताक्षर किए। किन्नर समाज के
.
आतंकी हमले के विरोध में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
खून से किए हस्ताक्षर, पीएम मोदी के नाम लिखा पत्र
प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखा गया, जिस पर नागरिकों ने अपने खून से हस्ताक्षर किए। पत्र में लिखा है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिहादियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या की गई, जिससे पूरे हिंदू समाज में आक्रोश है। इसी आक्रोश की अभिव्यक्ति समाज के लोगों के रक्त से हस्ताक्षरित ज्ञापन देकर की जा रही है।
24 अप्रैल को इंदौर के राजवाड़ा चौक पर धरना देकर हम सब हिंदू भाई-बहनों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है। आग्रह है कि इस जिहादी मानसिकता और कृत्य को जड़ से समाप्त करने के लिए कठोरतम कदम उठाएं। इंदौर का प्रत्येक नागरिक आपके किसी भी साहसिक निर्णय के साथ था, है और रहेगा।
प्रदर्शन के दौरान खून से हस्ताक्षर करते हुए लोग।
अंगूठे में सुई चुभोकर निकाला गया खून
प्रदर्शन स्थल पर एक टेबल लगाई गई थी, जहां लोगों के अंगूठे में सुई चुभोकर खून निकाला गया और उससे पत्र पर अंगूठे का निशान लगाया गया। इसके साथ ही लोग अपने हस्ताक्षर भी कर रहे थे। बड़ी संख्या में लोगों ने इस अभियान में भाग लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। बताया गया है कि यह पत्र प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।
किन्नर समाज के लोगों ने भी खून से पत्र पर हस्ताक्षर किए।
किन्नर समाज के लोगों ने भी किए हस्ताक्षर
इस प्रदर्शन में हर उम्र और वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। कोई इस घटना को लेकर आहत था, तो कोई गुस्से में था। बुजुर्ग भी गाड़ियों से आकर इस अभियान में शामिल हुए। खास बात यह रही कि किन्नर समाज के लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने भी अपने खून से पत्र पर हस्ताक्षर किए।
बुजुर्गों ने भी लगाया खून से अंगूठा।
जिहादी मानसिकता का बहिष्कार हो
‘हिंद रक्षक’ संगठन के एकलव्य गौड़ ने कहा कि यह केवल इंदौर का नहीं, पूरे देश का आक्रोश है। हम सभी सनातनी, हर भारतीय इस जिहादी आतंकवादी घटना से आहत हैं। प्रधानमंत्री से हमारी अपील है कि जैसे हर बार आपने राष्ट्र पर हुए हमलों का कठोर जवाब दिया है, इस बार भी दें। हमारा विश्वास है कि आप इस घटना का जवाब भी उतने ही कठोर तरीके से देंगे।
उन्होंने आगे कहा,आम नागरिकों से अपील है कि इस जिहादी मानसिकता से ग्रसित लोगों का सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार किया जाए। यही इसका एकमात्र इलाज है। ऐसे लोगों से किसी भी प्रकार का आर्थिक व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।