इंडो-नेपाल बॉर्डर से एक चीनी महिला समेत पांच पकड़ाए

14
इंडो-नेपाल बॉर्डर से एक चीनी महिला समेत पांच पकड़ाए

इंडो-नेपाल बॉर्डर से एक चीनी महिला समेत पांच पकड़ाए


बिहार के सीतामढ़ी स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर से एक चीनी महिला पकड़ी गई है। चीन महिला के साथ अन्य चार लोग भी पकड़ाए हैं। पकड़े गए सभी लोग नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे, तभी एसएसबी जवानों ने पकड़ लिया। पकड़े गए पांचों से पूछताछ की जा रही है।

 

सीतामढ़ी:इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा से गुरुवार को एक चीनी महिला पांच लोग पकड़े गये। इनमें से दो महिला एवं एक पुरूष नेपाल, तो एक व्यक्ति बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का निवासी है। बताया गया है कि चीनी महिला बोधगया में कालचक्र पूजा देख कर नेपाल के रास्ते चीन लौट रही थी। इसी दौरान साथियों के साथ वह सोनबरसा में पकड़ ली गई। पकड़े गये पांचों नागरिकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसकी पुष्टि डीएसपी मुख्यालय रामकृष्ण ने की है।

चीनी महिला की भाषा को लेकर परेशानी

बताया गया है कि चीनी महिला से एसएसबी के वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं, पर महिला की भाषा को लेकर एजेंसियों को परेशानी हो रही है। महिला न तो नेपाली भाषा जानती है और न हिंदी। जिस वजह से उससे पूछताछ और जांच करने में परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दोपहर सोनबरसा बॉर्डर से जा रहे कुछ लोगों पर एसएसबी जवानों को संदेह हुआ। जवानों ने पूछताछ की। इसी दौरान चीनी महिला चीनी भाषा में कोई बात बोली। बस एसएसबी जवानों के कान खड़े हो गये। उसके बाद एसएसबी ने चीनी महिला के उसके साथ तीन नेपाली और एक भारतीय नागरिक को हिरासत में ले लिया।

चार चक्का वाहन से थे पांचों

चीनी महिला समेत पांचों व्यक्ति चार चक्का वाहन से थे, जो भारतीय सीमा से नेपाल के मंलगवा में प्रवेश कर रहे थे। वाहन जांच के क्रम में एसएसबी ने सबों को दबोच लिया। 41 वर्षीय महिला का नाम येंकि है। उसके साथ पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदपुर निवासी सलाउद्दीन और नेपाल के विश्व कुमार लांबा, संजू लांबा और कमला लांबा शामिल थे। एसएसबी 51वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट रंजीत कुमार ने बताया कि इसकी सूचना गृह मंत्रालय को दी गई है। बताया गया कि जल्द ही स्पेशल विभाग की टीम के द्वारा महिला से पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद मामला साफ हो पायेगा। बताया गया है कि महिला के पास भारतीय सीमा में प्रवेश का दस्तावेज नहीं है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News