आरक्षण बिल पास होने पर लड्डू खिलाने गए RJD विधायक से भिड़े BJP एमएलए, मिठाई पर लड़ाई पहले भी

12
आरक्षण बिल पास होने पर लड्डू खिलाने गए RJD विधायक से भिड़े BJP एमएलए, मिठाई पर लड़ाई पहले भी

आरक्षण बिल पास होने पर लड्डू खिलाने गए RJD विधायक से भिड़े BJP एमएलए, मिठाई पर लड़ाई पहले भी

ऐप पर पढ़ें

बिहार में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के संबंध इतने कड़वे हैं कि मिठाई का लेन-देन भी हंगामे में बदल जाता है। बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75 परसेंट करने का बिल विधानसभा से पास होने की खुशी में भाजपा विधायकों को मिठाई खिलाने गए आरजेडी एमएलए मुकेश रोशन ने पहले से ही बवाली सेशन के आखिरी दिन को भी तीखा बना दिया। मुकेश रोशन के हाथ से लड्ड़ू छीनकर बीजेपी के एक विधायक ने फेंक दिया और फिर जो धक्का-मुक्की हुई उसमें सुरक्षा में लगे लोगों को बीचबचाव करके दोनों पक्ष को अलग करना पड़ा। (वीडियो नीचे है)

असल में शुक्रवार को विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भाजपा विधायक गेट पर ही धरना दे रहे थे। भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रही है। भाजपा सीएम नीतीश कुमार द्वारा यौन संबंधों के दौरान महिला के व्यवहार को जनसंख्या नियंत्रण से जोड़ने वाले बयान को महिला विरोधी और जीतनराम मांझी को सीएम बनाने को अपनी मूर्खता बताने वाले बयान को दलित विरोधी बताकर मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रही है। विधायकों का धरना चल ही रहा था कि आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन लड्डू लेकर पहुंच गए और आरक्षण बढ़ाने का बिल एक सदन से पास होने की खुशी में उसे भाजपा नेताओं की तरफ बढ़ा दिया। 

बिहार विधानसभा से आरक्षण का दायरा बढ़ाने वाला बिल पास, अब होगा 75 फीसदी

पहले ही सरकार से जले-भुने भाजपा विधायक आरजेडी विधायक मुकेश रोशन के मिठाई ऑफर करने से और भड़क गए। इस पर एक विधायक ने मुकेश के हाथ से लड्ड़ू लेकर फेंक दिया। फिर दोनों तरफ से लोग उग्र हो गए। आरजेडी वाले कहने लगे कि इनको पिछड़े-दलितों का आरक्षण बढ़ाना रास नहीं आ रहा है। तो बीजेपी वालों का कहना था कि आरजेडी विधायक जान-बूझकर उन्हें उकसान आए थे। विधानसभा के सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों तरफ के लोगों को अलग किया और मामला शांत कराया। विपक्ष के नेता विजय सिन्हा भी बीजेपी विधायकों को समेटते नजर आए।

पहले भी लड्ड़ू खिलाने पर विधानसभा में भिड़ चुकी है बीजेपी और आरजेडी 

लड्डू खिलाने पर विधानसभा में इससे पहले भी आरजेडी और बीजेपी के विधायक भिड़ चुके हैं। इससे पहले मार्च में आरजेडी विधायक मनोज यादव भी इसी तरह गेट पर धरना दे रहे बीजेपी विधायकों को लड्ड़ू देने गए थे तब भी मिठाई फेंक दी गई थी और झगड़ा हो गया था। उस दिन बीजेपी वाले अपनी पार्टी के विधायक लखींद्र पासवान को सदन से दो दिन के लिए निलंबित करने के विरोध में धरना दे रहे थे।

बीजेपी विधायकों के धरने में लड्डू खिलाने पहुंच गए आरजेडी MLA, मारपीट होते-होते बची

दिल्ली में एमपी-एमएलए कोर्ट ने उसी दिन लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत अन्य लोगों को जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दिलाने के केस में जमानत दी थी। आरजेडी विधायक इसी खुशी को बांटने बीजेपी विधायकों के पास मिठाई लेकर गए थे जब बवाल हो गया। 

ना नीतीश जयललिता हैं, ना मोदी नरसिम्हा राव; बिहार में 75% आरक्षण लागू करने में कितनी बाधा?

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News