आपने पहले कभी नहीं देखी होगी Shahrukh Khan की बहन के साथ ये Photo

322
आपने पहले कभी नहीं देखी होगी Shahrukh Khan की बहन के साथ ये Photo


नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के स्ट्रगल के दौर के करीबी दोस्त, अभिनेता और निर्माता विवेक वासवानी (Viveck Vaswani) ने आज एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ वाली एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी बहन लालारुख खान (Lalarukh Khan) खान भी नजर आ रही हैं. ये Throwback photo अब जमकर वायरल हो गई है.

विवेक वासवानी (Viveck Vaswani) ने इस तस्वीर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हेंडल से शेयर किया है. विवेक वासवानी ने तस्वीर कैप्शन दिया है, ‘बॉलीवुड से बहुत पहले, बॉलीवुड पत्नियों की तरह शब्दों को गढ़ा गया था, घर में डालमपालपार्क था और माँ थी! गर्मजोशी और बिना शर्त स्वीकृति थी! यहां शाहरुख (Shahrukh Khan), गौरी (Gauri Khan), लालारुख और मोई के साथ मॉम हैं! # थ्रोट # फ्रेंडशिप # मैम’

इस थ्रोबैक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. विवेक वासवानी ने तस्वीर कैप्शन दिया है, बॉलीवुड से बहुत पहले, बॉलीवुड पत्नियों की तरह शब्दों को गढ़ा गया था, घर में डालमपालपार्क था और माँ माँ थी! गर्मजोशी और बिना शर्त स्वीकृति थी! यहां शाहरुख (Shahrukh Khan), गौरी (Gauri Khan), लालारुख और मोई (मां) के साथ #रूट्स #फ्रेंडशिप’ #मॉम’

अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी शेयर की जा रही हैं. शाहरुख के फैंस उनकी बहन की तस्वीर देखकर काफी खुश हैं. वह लगातार इस तस्वीर को शेयर करने के लिए विवेक का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. 

इन फिल्मों में शाहरुख के साथ काम कर चुके हैं विवेक वासवानी
निर्माता विवेक वासवानी ने शाहरुख को लेकर फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ का निर्माण किया था. इसके बाद उन्होंने ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम ‘, ‘दूल्हा मिल गया’, ‘कभी हम कभी ना ‘, ‘किंग अंकल’ और ‘जोश’ में किंग खान के साथ बतौर अभिनेता काम किया.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें





Source link