आतंकवाद से निपटने में कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी – Ludhiana News

2
आतंकवाद से निपटने में कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी – Ludhiana News

आतंकवाद से निपटने में कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी – Ludhiana News

.

कांग्रेस ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर आतंकवाद से निपटने के लिए भारत सरकार को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह देश की दुश्मन के खिलाफ लड़ाई है और आतंकवाद से निपटने में कांग्रेस भारत सरकार के साथ खड़ी है।

पुलिस स्टेशनों, मंदिरों और राजनीतिक नेताओं के घरों पर ग्रेनेड फेंकने जैसे आतंकवादी हमलों के मद्देनजर पंजाब में सुरक्षा में ढील नहीं बरती जाए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र दलवी, पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह, सुंदर शाम अरोड़ा और वेस्ट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशू ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने और भड़काने के लिए पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए समूचा कांग्रेस नेतृत्व केंद्र सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है।

राणा ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने भी सरकार को पूर्ण समर्थन और सहयोग देने का प्रस्ताव पारित किया है। राणा ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा सबसे आगे रहेगी। उन्होंने कहा कि दो प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी, मुख्यमंत्री बेअंत सिंह और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने देश की शांति और एकता व अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने आतंकवादी हमले के विरोध में घुमार मंडी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में कैंडल मार्च निकाला।

NEWS4SOCIALन्यूज|लुधियाना| कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में सह प्रभारी रविंदर उत्तम राव दलवी, प्रदेश प्रधान कांग्रेस व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और जिला प्रधान संजय तलवार के नेतृत्व में वर्करों ने आतंकवादी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला।

इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद, पदाधिकारी ने घटना पर रोष जताया। {लुधियाना में आस एहसास एनजीओ की टीम ने गुरुद्वारा साहिब में अरदास कर पीडितों के परिवारों को हिम्मत देने की प्रार्थना की। {वाल्मीकि समाज और भावाधस संगठन ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की नापाक साजिश है।

भावाधस के राष्ट्रीय मुख्य संचालक विजय दानव और चौधरी यशपाल ने कहा कि आतंकियों ने निर्दोष लोगों से धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी। {यूनाइटेड साइकिल पार्ट्स एंड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। प्रधान हरसिमर जीत सिंह लक्की ने कहा कि आतंकियों द्वारा हिंदू परिवारों को निशाना बनाना बेहद शर्मनाक है।

{वहीं, एटीआईयू के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने सभी व्यापारियों से पाकिस्तान से हर प्रकार के व्यापारिक संबंध खत्म करने की अपील की| लुधियाना| कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है।

इसी के चलते लुधियाना के फोकल पॉइंट इलाके में मुस्लिम समाज के लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन समाजसेवी मोहम्मद गुलाब के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News