आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुए मुस्लिम: अलीगढ़ के मुस्लिम बाहुल्य ऊपरकोट में निकला कैंडल मार्च, सरकार से सख्त कार्रवाई की हुई मांग – Aligarh News h3>
एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सलमान इम्तियाज की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोग भी लगातार आवाज उठा रहे हैं और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अलीगढ़ के मुस्लिम बाहुल्य ऊपरकोट इलाके में गुरुवार रात को कैंडल मार्च निकाला गया और इस हमले में जान गंवाने
.
एएमयू के छात्रसंघ अध्यक्ष और शहर विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ सलमान इम्तियाज की अगुवाई में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकजुट हुए और उन्होंने कैंडल मार्च निकाला। ऊपरकोट इलाके में मार्च निकाला गया और सभी ने आतंक के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया। लोगों का कहना था कि आतंकियों की इस कायरता भरी हरकत के खिलाफ सारा समाज सरकार के साथ खड़ा है।
कैंडल मार्च में लोगों ने जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।
आतंक का कोई मजहब नहीं होता
कांग्र्रेस के पूर्व प्रत्याशी सलमान इम्तियाज ने कहा कि आतंक और आतंकवादी का कोई धर्म या मजहब नहीं होता है। इसलिए आतंकियों को किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। क्योंकि यह लोग किसी धर्म को नहीं मानते हैं। इनका काम सिर्फ दहशत फैलाना होता है।
इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति अलीगढ़ और देश का हर एक नागरिक सरकार के साथ खड़ा है। मृतकों के परिवार के साथ सभी की संवेदनाएं हैं और सरकार जो भी निर्णय लेगी, उसमें सभी देशवासी सरकार का पूरा सहयोग करेंगे। इसलिए इस घटना के बाद आपसी भाईचारे को नहीं भुलाना चाहिए।
कैंडल मार्च के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।
सरकार इस मामले में जिम्मेदारी तय करे
कैंडल मार्च के बाद उन्होंने कहा कि सरकार ने जब कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया था तो उस समय यह माना जा रहा था कि आतंकी घटनाओं पर विराम लग जाएगा। लेकिन इस मामले में आतंकी सरहद को पार करके आए और फिर वापस लौट गए। इसमें सरकार की चूक हुई है, जिसके कारण पूरा देश आज सदमें में है। इसलिए इस मामले में सरकार जवाब दे और जिम्मेदारी तय करे। जिससे दुबारा ऐसी दशहत पूर्ण घटना न हो।