आज ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आएंगे PM: एयरफोर्स स्टेशन पर विधानसभा अध्यक्ष,  DGP व प्रभारी मंत्री करेंगे वेलकम – Gwalior News

14
आज ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आएंगे PM:  एयरफोर्स स्टेशन पर विधानसभा अध्यक्ष,  DGP व प्रभारी मंत्री करेंगे वेलकम – Gwalior News

आज ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आएंगे PM: एयरफोर्स स्टेशन पर विधानसभा अध्यक्ष,  DGP व प्रभारी मंत्री करेंगे वेलकम – Gwalior News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आएंगे। मोदी अशोकनगर की ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम में होने जा रहे कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं।

.

पीएम विशेष विमान से दोपहर करीब दो बजे ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। यहां पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य मंत्री व डीजीपी कैलाश मकवाना पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री पांच मिनट ठहरने के बाद सेना के हेलिकॉप्टर से अशोक नगर के लिए रवाना होंगे। इसी तरह वापसी में शाम छह बजे ग्वालियर आएंगे और पांच मिनट रुकने के बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व गुरुवार को फाइनल रिहर्सल की गई।

वापसी में कुछ लोग कर सकते हैं पीएम से मुलाकात प्रधान मंत्री की विजिट से पहले गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अफसर एयरबेस पहुंचे और यहां पर हर तैयारी का निरीक्षण किया। इसमें किस तरह की बस प्लेन तक पहुंचेगी। किस तरह एयरबेस पर पीएम आएंगे और कैसे पीएम हैलीकॉप्टर से अशोक नगर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वापसी के समय कौन-कौन गेस्ट पीएम से मुलाकात करेंगे एयरपोर्ट से मुरार सर्किट हाउस तक की रिहर्सल प्रधानमंत्री की ट्रांजिट विजिट के लिए ग्वालियर पुलिस पूरी तरह तैयार है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह परखा है। पुलिस अफसरों ने सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट से लेकर बिरला अस्पताल और मुरार वीआईपी सर्किट हाउस तक कारकेड निकाला है। रास्ते में जहां कुछ कमी दिखी है उसे तत्काल सही कराया गया है। साथ ही एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। दोपहर में आएंगे डीजीपी पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन पर डीजीपी कैलाश मकवाना शुक्रवार दोपहर 12.45 बजे स्पेशल विमान से ग्वालियर एयरबेस पहुंचेंगे। यहां पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री नारायण सिंह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह, महापौर शोभा सिकरवार, विधायक मोहन सिंह के साथ पीएम की अगवानी करेंगे। पीएम सुरक्षा के दौरान होटल में कड़ी चेकिंग पीएम यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर के सभी थाना क्षेत्रों में होटलों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस होटल पहुंचकर यहां के एंट्री रजिस्टर व स्टाफ व कर्मचारियों के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही बाहर से आकर रुकने वालों की डिटेल मांग रही है। शहर के प्रवेश द्वारों पर नाकाबंदी कर चेकिंग बढ़ा दी गई है। स्टेशन व बस स्टैंड पर भी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए बल तैनात किया गया है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News