आज जारी होगा UP Board इंटरमीडिएट का रिजल्ट: वाराणसी में 125 सेंटरों पर 47,070 छात्रों ने दी थी परीक्षा – Varanasi News h3>
माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे जारी किए जाएंगे। हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट एक ही दिन एक ही समय पर प्रयागराज से जारी होंगे। वाराणसी में इस वर्ष इंटरमीडिएट में बोर्ड परीक्षा के लिए
.
24 फरवरी से 12 मार्च तक हुई इस परीक्षा में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 45,493 छात्र-छात्रांए थीं। इंटर में 47,070 छात्र-छात्राएं शामिल थे। इसमें हाईस्कूल में 22,384 बालक और 23,109 बालिकाएं और इंटर में 22,702 बालक और 24,368 बालिकाएं रजिस्टर्ड थे।
सभी स्कूलों पर रिजल्ट देखने का इंतजाम जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया- माध्यमिक शिक्षा परिषद् का रिजल्ट शुक्रवार को बोर्ड ऑफिस प्रयागराज से जारी किया जाएगा। इस रिजल्ट में पहले हाईस्कूल और फिर इंटर की घोषणा की जाएगी। ऐसे में सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के रिजल्ट देखने का इंतजाम किया गया है। छात्र आसानी से UP Result पर देख सकेंगे।
यूपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट upmsp.edu.in results2025 पर UP Board 10th 12th Result 2025 Link पर देखा जाएगा।
2024 में खालिसपुर के अनुज बने थे इंटर टॉपर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया- वाराणसी के पिंडरा इलाके के खालिसपुर गांव के रहने वाले अनुज मिश्रा ने साल 2024 में इंटर में टॉप किया था। उनके पिता शिक्षक हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुज ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर ये मुकाम हासिल किया था। अनुज ने 500 में से कुल 484 अंक प्राप्त किये थे।
2024 में खालिसपुर के अनुज बने थे इंटर टॉपर
वहीं हाईस्कूल में खुशी यादव ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल कर ये मुकाम हासिल किया था। खुशी के पिता कन्हैया लाल यादव पंचायती राज विभाग में ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मचारी हैं। इसके अलावा उनकी मां सरोज देवी खेती करती है।खुशी देवदत्त बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दबेथूआ में पढ़ाई करती हैं। साल 2024 में तीन लड़कियां हाईस्कूल ने संयुक्त रूप से टॉपर थीं। इसमें खुशी यादव के साथ ही साथ सर्वोदय आईसी लखनसेनपुर कालेज की आकांक्षा यादव और श्रद्धा इंटर कालेज कचनार राजातलाब की कविता यादव शामिल थीं।