आजमगढ़ में शुरू हुआ राहुल सांस्कृत्यायन को जानो अभियान: 132 वीं जयंती के अवसर पर भाषण निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन – Azamgarh News

24
आजमगढ़ में शुरू हुआ राहुल सांस्कृत्यायन को जानो अभियान:  132 वीं जयंती के अवसर पर भाषण निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन – Azamgarh News

आजमगढ़ में शुरू हुआ राहुल सांस्कृत्यायन को जानो अभियान: 132 वीं जयंती के अवसर पर भाषण निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन – Azamgarh News

आजमगढ़ में पंडित राहुल सांकृत्यायन की जयंती पर शुरू होगा राहुल सांकृत्यायन को जाने कार्यक्रम।

आजमगढ़ जिले में महा पंडित राहुल सांकृत्यायन की 132 वीं जयंती के अवसर पर आजमगढ़ नागरिक समाज की तरफ से राहुल सांकृत्यायन को जाने अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत महापंडित राहुल सांकृत्यायन प्राइमरी से लेकर जूनियर तक जिन स्कूलों में शिक्षा ग्रह

.

दुनिया भर में अपने यायावर जीवन के लिए विख्यात राहुल सांकृत्यायन के बारे इस आयोजन के माध्यम से बच्चों में उनके जीवन और विचार को पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। राहुल सांकृत्यायन ने अपनी प्राथमिक शिक्षा राहुल सांकृत्यायन प्राथमिक विद्यालय रानी की सराय और मिडिल शिक्षा राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निज़ामाबाद से की थी। राहुल सांकृत्यायन के ननिहाल पन्दहा में भी उनके नाम से प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय है जहां राहुल को जानें अभियान के तहत यह गतिविधियां की जाएंगी।

इस अभियान का मुख्य मकसद आने वाली युवा पीढ़ी को राहुल सांकृत्यायन के बारे में जागरूक करना है जिस जिले के हर स्कूल से एक राहुल सांकृत्यायन बन सके। जिले में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर संदीप पांडे भी शामिल होने आ रहे हैं।

आजमगढ़ में किसान नेता राजीव यादव बोले राहुल सांकृत्यायन की गौरव गाथा बताना मकसद।

राहुल सांकृत्यायन की गौरव गाथा को बताना मकसद

दैनिक NEWS4SOCIALसे बातचीत करते हुए किसान नेता राजीव यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद राहुल सांकृत्यायन के जीवन से जुड़े स्कूलों और स्थलों पर कार्यक्रम करना है। जिससे हमारे आने वाली युवा पीढ़ी राहुल सांकृत्यायन की गौरव गाथा को समझ सके।। इसके साथ ही जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि जिले में राहुल सांकृत्यायन के नाम पर हेरिटेज बनाया जाए।

आज राहुल संस्कृत 10 को जानना इसलिए जरूरी है कि यह तार्किकता की कथा और बुद्धिमत्ता का सवाल है। जिले में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं के लोग स्थानीय जनता और संगीत कला से जुड़े बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News