आगरा: ड्यूटी बताकर गायब रहता था सिपाही, जासूस बन पत्नी ने यूं प्रेमिका के साथ धर दबोचा h3>
Love Affair: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पत्नी को जब अपने पति पर शक हुआ तो वो उसका पीछा करने लगी। एक रात पत्नी को जानकारी हुई कि पति प्रेमिका के यहां तो पत्नी उसके घर जा धमकी और दरवाजा खटखटाया। दोनों दरवाजे पर आ गए पत्नी ने रंगेहाथों दोनों को पकड़ लिया।
हाइलाइट्स
ड्यूटी का बताकर रात-रातभर गायब रहता था पति
शक होने पर पत्नी करने लगी जासूसी
पत्नी ने पुलिस के हवाले कराया पति को
आगरा: स्पेशल ड्यूटी बताकर रात-रात भर गायब रहने वाले पति पर जब पत्नी को शक हुआ तो उसने जासूसी शुरू कर दी। कई दिनों तक लगातार पीछा करने पर आखिरकार उसने अपने पति की करतूत का पर्दाफाश कर दिया। जासूसी करके सिपाही की पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया। जब उसने अपनी हेकड़ी दिखाई तो मौके पर पुलिस को बुलाकर उसे थाने की हवा खिला दी। आरोपी पति पत्नी को झूठ बोलकर रात में घर नहीं आता था, जबकि उसकी तैनाती पुलिस लाइन में थी। आगरा पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने बताया कि उसका पति हर दूसरे दिन रात को घर नहीं आता था। जब भी वह उससे घर न आने की बता पूछती थी तो वह स्पेशल टीम में अपनी तैनाती की बात बताता था और कहीं मिशन पर होने की कहता था। पत्नी ने अपने पति की पड़ताल शुरू कर दी। जब उसे शक हुआ तो सिपाही का पीछा करना शुरू कर दिया। कई दिनों तक वह अपने पति का पीछा करती रही, लेकिन सिपाही को इसकी भनक तक नहीं लगी। शनिवार को जब उसकी पत्नी को जानकारी हुई कि वह टेढ़ी बगिया अपनी प्रेमिका के घर पर पति है तो उसने घर पर दबिश दे दी। दरवाजा खटखटाया तो सिपाही और उसकी प्रेमिका दरवाजे पर आ गए। उसने अपने पति को रंगरलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।
थाने में रात भर हुआ हंगामा
महिला के अनुसार सिपाही काफी समय से अपनी प्रेमिका के साथ चोरी छिपे रह रहा था। उसने जब उसे पकड़ा तो उसके साथ मारपीट करने लगा। जब उसने पुलिस को बुलाया तो पुलिस के साथ भी सिपाही ने अभद्रता कर दी। पुलिस जब सिपाही को पकड़कर थाने ले आई तो थाने में काफी हंगामा हुआ। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि महिला की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। सिपाही को हिरासत में लिया है। मामले में जानकारियां जुटाई जा रही हैं। पत्नी की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में चर्चे में रहा है सिपाही
जानकारी के अनुसार थाना एत्मादद्वौला में उक्त सिपाही की तैनाती करीब पांच साल पहले रही थी। अपनी तैनाती के दौरान सिपाही काफी चर्चित रहा है। कई मामलों में चर्चाओं में आने के चलते ही पुलिस लाइन में भेजा गया है। सिपाही ने रात भर थाने में हंगामा किया था। हिरासत के दौरान वह नशे की हालत में था। इनपुट- सुनील साकेत
अगला लेखAgra News : आगरा कॉलेज के छात्रों के आईडी कार्ड पर जाति लिखे होने पर बवाल, कांग्रेस ने उठाए सवाल
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar PradeshNews