आखिर चिंतन शिविर में राहुल को क्यों याद आ गए पटेल-अंबेडकर, क्या इसके जरिए दिखाना था BJP को आईना? h3>
जयपुर: देश में चल रहे राजनीतिक माहौल और साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति के बीच कांग्रेस (Congress) ने साफ कर दिया है कि वो अब बीजेपी (BJP) के मुख्य मुद्दे ‘हिंदुत्व’ पर काट करेगी। उदयपुर में चल रहे चिंतन शिविर के आखिरी दिन भी राहुल गांधी का संबोधन (Rahul Gandhi Speech in congress chintan shivir) इसी के इर्द- गिर्द रहा। दरअसल कांग्रेस (Congress) के ‘चिंतन शिविर’ में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के ‘हिंदुत्व’ की राजनीति को लेकर ही गहरी चर्चा हुई। वहीं राहुल गांधी ने भी अपने संबोधन में शुरू से लेकर आखिरी तक विचारधारा की लड़ाई की बात करते हुए बीजेपी पर गहरा कटाक्ष किया।
पूरे भाषण में बड़ी बात यह रही कि राहुल गांधी ने ना सिर्फ बीजेपी के हिंदुत्व के मुद्दे पर प्रहार किया, बल्कि बीजेपी की उस बात का जवाब भी दे दिया, जिसमें बार – बार यह कहा जाता रहा है कि कांग्रेस अब सिर्फ गांधी (Mahatma Gandhi) और नेहरू (Jawaharlal nehru) की पार्टी बनकर रह गई है।
राहुल गांधी ने भाषण में कहा- भारत राज्यों का संघ
दरअसल चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने मौजूदा राजनीतिक माहौल की बात करते हुए भारतीय संविधान की पंक्तियों का जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय संविधान में लिखा है कि भारत राज्यों का संघ है, संविधान में भारत को कभी भी नेशन नहीं कहा गया, उसे राज्यों का संघ कहा गया है।
देश को जोड़ने वाले नेताओं का भी कर दिया जिक्र
राहुल गांधी यहां यह कहने से भी नहीं चूके कि इस देश को राज्यों का संघ बनाने में हमारे ग्रेट लीडर्स महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, आजाद , अम्बेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसी शख्सियतों का योगदान रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि ये सभी लीडर्स (इंस्टीट्यूशन) एक इंडीविज्युअल और पॉलिटिकल पार्टी के रूप में पहचान नहीं रखते। राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग हर उस पर्सन से जुड़ाव रखते हैं, जो संघ में विश्वास रखते हैं।
पोस्टर्स के जरिए भी दिया यही मैसेज
उल्लेखनीय है कि चिंतन शिविर में भी कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी की ओर से लगाए जाने वाले गांधी- नेहरू परिवार की छवि के आरोपों को पोस्टर्स के जरिए भी जवाब दिया है। चूंकि आमतौर पर कांग्रेस के शिविरों, अधिवेशनों या सम्मेलनों के पोस्टरों में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू के साथ गांधी परिवार को तवज्जों दी जाती है या फिर संबंधित प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष को, लेकिन यहां नेहरू , गांधी के अलावा इस शिविर में सुभाष चंद्र बोस , भीमराव अंबेडकर और लाल बहादुर शास्त्री जैसे स्वतंत्रता सेनानियों सहित कांग्रेस के कई पूर्व बड़े नेताओं को जगह दी है।
Congress Chintan Shivir में क्यों बोले राहुल- “हिंदुस्तान में आग लगेगी”
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
राहुल गांधी ने भाषण में कहा- भारत राज्यों का संघ
दरअसल चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने मौजूदा राजनीतिक माहौल की बात करते हुए भारतीय संविधान की पंक्तियों का जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय संविधान में लिखा है कि भारत राज्यों का संघ है, संविधान में भारत को कभी भी नेशन नहीं कहा गया, उसे राज्यों का संघ कहा गया है।
देश को जोड़ने वाले नेताओं का भी कर दिया जिक्र
राहुल गांधी यहां यह कहने से भी नहीं चूके कि इस देश को राज्यों का संघ बनाने में हमारे ग्रेट लीडर्स महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, आजाद , अम्बेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसी शख्सियतों का योगदान रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि ये सभी लीडर्स (इंस्टीट्यूशन) एक इंडीविज्युअल और पॉलिटिकल पार्टी के रूप में पहचान नहीं रखते। राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग हर उस पर्सन से जुड़ाव रखते हैं, जो संघ में विश्वास रखते हैं।
पोस्टर्स के जरिए भी दिया यही मैसेज
उल्लेखनीय है कि चिंतन शिविर में भी कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी की ओर से लगाए जाने वाले गांधी- नेहरू परिवार की छवि के आरोपों को पोस्टर्स के जरिए भी जवाब दिया है। चूंकि आमतौर पर कांग्रेस के शिविरों, अधिवेशनों या सम्मेलनों के पोस्टरों में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू के साथ गांधी परिवार को तवज्जों दी जाती है या फिर संबंधित प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष को, लेकिन यहां नेहरू , गांधी के अलावा इस शिविर में सुभाष चंद्र बोस , भीमराव अंबेडकर और लाल बहादुर शास्त्री जैसे स्वतंत्रता सेनानियों सहित कांग्रेस के कई पूर्व बड़े नेताओं को जगह दी है।
Congress Chintan Shivir में क्यों बोले राहुल- “हिंदुस्तान में आग लगेगी”