आईपीएल फाइनल के बाद वनडे विश्व कप के वेन्यू का होगा ऐलान, ऐशिया कप की मेजबानी पर भी होगी चर्चा

6
आईपीएल फाइनल के बाद वनडे विश्व कप के वेन्यू का होगा ऐलान, ऐशिया कप की मेजबानी पर भी होगी चर्चा


आईपीएल फाइनल के बाद वनडे विश्व कप के वेन्यू का होगा ऐलान, ऐशिया कप की मेजबानी पर भी होगी चर्चा

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद भारत में इसी साल होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए वेन्यू की घोषणा जा सकती है। वनडे विश्व कप की तैयारी को लेकर बीसीसीआई ने पूरी तरह से अब कमर कस ली है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर दुनिया भर के फैंस की नजर होगी। पाकिस्तान ने भारत में आकर वनडे विश्व कप खेलने को लेकर मना किया है। ऐसे में वेन्यू के ऐलान के बाद ही पता चल पाएगा कि भारत-पाकिस्तान के बीच के मुकाबले किन-किन जगहों पर खेले जाएंगे।हालांकि वनडे विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि वेन्यू तय होने के बाद जल्द ही शेड्यूल को भी जारी कर दिया जाएगा। विश्व कप की मेजबानी की दौड़ में जिन स्टेडियमों का नाम सबसे आगे आ रहा है इसमें दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, बैंगलोर का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम, गुवाहाटी का असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम है।

इसके अलावा कोलकाता का ईडन गार्डन्स, इंदौर का होल्कर स्टेडियम और मुंबई का वनखेड़े स्टेडियम को इसमें भी शामिल किया जा सकता है। वहीं माना जा रहा है कि वेन्यू में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को प्राथमिकता मिल सकती है।

एशिया कप की मेजबानी पर हो सकती है चर्चा

बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद एशिया कप की मेजबानी पर भी चर्चा हो सकती है। एशिया कप का आयोजन इसी साल पाकिस्तान में किया जाना है। हालांकि बीसीसीआई ने पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया। इसके कारण अब मांग ये उठी है कि एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाए लेकिन इसे लेकर पाकिस्तान तैयार नहीं हो रहा है।

यही कारण है कि पाकिस्तान ने भी भारत को यह धमकी दी थी कि अगर वह एशिया कप के लिए उनके देश नहीं आते हैं वह भी वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेंगे। इन्ही सब पेंचिदा मुद्दों पर आईसीसी के साथ बीसीसीआई की बैठक होने वाली है।

गुजरात और सीएसके के बीच होगा आईपीएल का फाइनल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके और गुजरात की टीम आईपीएल के 16वें सीजन में तीसरी बार एक दूसरे से टकराने की तैयारी में है।

CSK vs GT Playing 11: फाइनल के लिए CSK और गुजरात का प्लेइंग XI, तैयार हो चुका है चैंपियन बनने का मास्टर प्लान
CSK vs GT Pitch Report:फाइनल में होगी रनों की बरसात या लगेगी विकेटों की झड़ी? जानें कैसी होगी अहमदाबाद की पिच
IPL 2023: हार्दिक की कप्तानी में दिखती है एमएस धोनी की झलक, आज खुश तो खूब होंगे पंड्या फैंस



Source link