आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे राजद विधायक मुकेश रौशन, शराबबंदी को लेकर जताया विरोध

131
आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे राजद विधायक मुकेश रौशन, शराबबंदी को लेकर जताया विरोध

आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे राजद विधायक मुकेश रौशन, शराबबंदी को लेकर जताया विरोध

बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की बिक्री हो रही है। चोरी छिपे बिक रही शराब पीने से लोगों की मौतों का सिलसिला भी जारी है। बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भी शराब का मुद्दा छाया रहा।

होली पर जहरीली शराब से लोगों की मौत को लेकर विपक्ष के विधायकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान आरजेडी विधायक मुकेश रौशन आंखों पर काली पट्‌टी बांधकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं सुशासन बाबू हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है। 

 

विधायक मुकेश रौशन आंखों पर पट्‌टी बांधे हुए विधानसभा पहुंच गए। उन्होंने हाथ में ‘शराबबंदी है तो मौत का तांडव क्यों’ बोर्ड पकड़ रखा था। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में सैकड़ों लोगों की मौत जहरीली शराब से हो गई, लेकिन मैं सुशासन बाबू हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है।

होली में जहरीली शराब पीकर मरने वालों को लेकर विधानसभा के बाहर RJD विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विधायकों ने आरोप लगाया कि सिर्फ दिखावे के लिए शराबबंदी की गई है। बिहार में शराब खुलेआम बिक रही है और लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं।

जहरीली शराब से कई जिलों में हुई मौत का मामला विपक्ष ने सदन में उठाया। इस दौरान हंगामा करते हुए विधायक वेल में पहुंच गए। विपक्ष के भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

 सदन स्थगित होने से पहले संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जिस बात की चर्चा सदस्यों ने की। सरकार ने उसे गंभीरता से लिया है। गृह विभाग के जवाब में इस बात की भी चर्चा होगी।

दरभंगा ओवरब्रिज मामले में बीजेपी-आरजेडी एक साथ आए

दरभंगा में ओवरब्रिज के सवाल पर BJP और RJD विधायक साथ आए। मंत्री के जवाब पर कहा कि समय निर्धारित कर दिया जाए। BJP विधायक ने दरभंगा शहर को जाम से मुक्त करने के लिए रेलवे ओवरब्रिज कंगवा गुमटी 28 का निर्माण कराने का सवाल उठाया।

इस पर पथ निर्माण विभाग के मंत्री ने जवाब दिया कि रेलवे के साथ काम किया जा रहा है। अभी कई प्रोसेस बाकी है। जैसे ही रेलवे से मंजूरी मिल जाएगी पुल बन जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री के जवाब पर सदन में अध्यक्ष ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मंत्री जी केवल दिखवा मत लीजिए, बल्कि घटिया निर्माण में दोषी संवेदक एवं दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो।



बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News