असद मुठभेड़ पर संजय राउत का बयान, दूसरे जाति-धर्म वालों के भी एनकाउंटर हुए हैं

28
असद मुठभेड़ पर संजय राउत का बयान, दूसरे जाति-धर्म वालों के भी एनकाउंटर हुए हैं

असद मुठभेड़ पर संजय राउत का बयान, दूसरे जाति-धर्म वालों के भी एनकाउंटर हुए हैं

मुंबई:उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर सियासत भी गरमाई हुई है। अखिलेश यादव ने जहां एक ओर कहा कि यह झूठा एनकाउंटर है और बीजेपी भाईचारे के खिलाफ है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मजहब के नाम पर एनकाउंटर हो रहा है। अब इस मामले में उद्धव ठाकरे खेमे के नेता संजय राउत का बयान सामने आया है। राउत ने योगी आदित्यनाथ सरकार का समर्थन करते हुए कहा है कि जब सीएम ने माफियाराज खत्म करने की बात की तो जाति-धर्म का सवाल नहीं होना चाहिए।

दूसरी जाति-धर्म के लोगों के भी एनकाउंटर हुए: राउत
यूपी के झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद का गुरुवार को एनकाउंटर हुआ था। संजय राउत से जब इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘विकास दुबे का भी एनकाउंटर हुआ था, तब भी कुछ मुद्दे सामने आए थे। उससे पहले उत्तर प्रदेश में और भी जाति और धर्म के लोगों के एनकाउंटर हुए हैं। योगीजी ने पहले से यह बात कही है कि उत्तर प्रदेश का माफियाराज मैं खत्म करूंगा। अगर राज्य के मुख्यमंत्री ने माफियाराज खत्म करने की बात कही है तो उसमें जाति और धर्म की बात नहीं होनी चाहिए। मैं इतना ही कह सकता हूं।’

विकास दुबे और दूसरे जाति-धर्म वालों के एनकाउंटर हुए… Asad Encounter पर योगी आदित्यनाथ के साथ संजय राउत

झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के और हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो और दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।

असद मुठभेड़ पर अखिलेश यादव

बीजेपी का जो कहते हैं कर दिखाते हैं vs अखिलेश का झूठा एकाउंटर, असद मुठभेड़ पर भिड़ी बीजेपी-एसपी
Asad Ahmad Encounter: जानिए कौन हैं अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाली यूपी एसटीएफ की ‘टीम 12’ के सदस्य
‘सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए’
संजय राउत से असद मुठभेड़ को लेकर उठ रहे सवालों के बारे में राय पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की एक उपाधि हमारे यहां दी गई थी। लगभग सभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जेल में गए या आज भी जेल में हैं। इस देश में कानून है, इस देश में न्यायपालिका है। इस देश में लोग सबकुछ देखते हैं। आतंकवादी हो तो उसका एनकाउंटर होना चाहिए। अगर बहुत बड़ा माफिया है, जिससे समाज को खतरा है तो इस प्रकार से एनकाउंटर होते रहते हैं। मुंबई में कुछ एनकाउंटर के खिलाफ सबूत लेकर लोग न्यायालय गए थे और न्यायालय ने हस्तक्षेप किया है। जांच आयोग भी बिठाया था। बाद में सभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जेल में गए या आज भी उसमें से बहुत से लोग जेल में हैं।’

एनकाउंटर इसी तरह होते रहे तो कोर्ट और जज किसलिए बैठे हैं? क्‍या अब अदालतों को बंद कर द‍िया जाना चाह‍िए? संविधान का एनकाउंटर किया जा रहा है। क्या बीजेपी वाले जुनैद और नासिर की हत्‍या करने वालों को भी गोली मारेंगे? नहीं बीजेपी ऐसा नहीं करेगी क्योंकि वो तो स‍िर्फ मजहब के नाम पर एनकाउंटर करवाती है।

असद मुठभेड़ पर असदुद्दीन ओवैसी

Kangana Ranaut: मेरे योगी भैया जैसा कोई नहीं… अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर से फूली नहीं समा रहीं कंगना
एक हाथ में पिस्तौल, सफेद कुर्ता ,बाइक के आसपास दो लाशें… तस्वीर बता रही है एनकाउंटर के वक्त हुआ क्या था
असद मुठभेड़ पर अखिलेश और ओवैसी ने क्या कहा?
असद मुठभेड़ के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट में सवाल उठाए थे। अखिलेश ने कहा, ‘झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के और हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो और दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।’

Asad Encounter: Asad लंदन जाकर वकालत पढ़ना चाहता था, लेकिन Atique की वजह से नहीं बन सका पासपोर्ट
हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘एनकाउंटर इसी तरह होते रहे तो कोर्ट और जज किसलिए बैठे हैं? क्‍या अब अदालतों को बंद कर द‍िया जाना चाह‍िए? संविधान का एनकाउंटर किया जा रहा है। क्या बीजेपी वाले जुनैद और नासिर की हत्‍या करने वालों को भी गोली मारेंगे? नहीं बीजेपी ऐसा नहीं करेगी, क्योंकि वो तो स‍िर्फ मजहब के नाम पर एनकाउंटर करवाती है।’

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News