अलवर मंदिर मामले में कांग्रेस को मिला सियासी फायदा, छीनी BJP से सभापति की कुर्सी, देर रात नए चेयरमैन को दिलाई शपथ, पढ़ें डिटेल्स

181
अलवर मंदिर मामले में कांग्रेस को मिला सियासी फायदा, छीनी BJP से सभापति की कुर्सी, देर रात नए चेयरमैन को दिलाई शपथ, पढ़ें डिटेल्स

अलवर मंदिर मामले में कांग्रेस को मिला सियासी फायदा, छीनी BJP से सभापति की कुर्सी, देर रात नए चेयरमैन को दिलाई शपथ, पढ़ें डिटेल्स

अलवर : राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ में मंदिर -दुकान और मकानों पर बुलडोजर चलाने के बाद अब यहां राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है। यहां अब राजनीतिक सियासत का फायदा उठाते हुए कांग्रेस पार्टी ने राजगढ़ नगर पालिका चेयरमैन की कुर्सी हथिया ली हैं। राजगढ़ नगर पालिका में अब कांग्रेस पार्टी का कब्ज़ा हो गया हैं। राजगढ़ में कांग्रेस समर्थित पार्षद राजेंद्र चेयरवाल को राजगढ़ नगर पालिका में चेयरमैन नियुक्त किया गया हैं। राजेंद्र चेयरवाल को विधायक जौहरी लाल मीणा का करीबी माना जाता हैं, इसलिए उन्हें सभापति नियुक्ति किया गया हैं। राजगढ़ में भाजपा का बहुमत होने के बावजूद सरकार ने निर्दलीय कांग्रेस समर्थित पार्षद राजेंद्र चेयरवाल को सभापति के रूप में मनोनीत किया गया हैं।

ऐसे हुए कांग्रेस समर्थित राजेंद्र चेयरवाल सभापति के रूप में मनोनीत
बता दें कि राजगढ़ नगर पालिका में 35 पार्षद हैं, जिनमें से एक पार्षद कांग्रेस, 32 भाजपा के और 2 कांग्रेस समर्थित निर्दलीय पार्षद शामिल हैं। यहां नगरपालिका चुनाव के समय भाजपा के 14 पार्षद जीते थे, जबकि 20 निर्दलीय और एक कांग्रेस का पार्षद जीता था, सभापति चुनाव में निर्दलीय 18 पार्षद भाजपा के खेमे में चले गये थे। 2 निर्दलीय कांग्रेस खेमे में रहे थे, लिहाजा यहां बीजेपी से सभापति का चुनाव हुआ था, लेकिन अलवर में मंदिर तोड़ने के मामले में कार्यवाही करते हुए हाल ही कांग्रेस ने सभापति सतीश दुहारिया को निलंबित कर दिया। इसके बाद शुक्रवार देर रात कांग्रेस समर्थित राजेंद्र चेयरवाल को सभापति के रूप में मनोनीत किया गया हैं।

‘कलेक्टर’ साहब जेल में गए तो खुश हुआ हलवाई, कहा- दिल को बड़ी तसल्ली हुई, पढ़ें-घूसखोर IAS से जुड़ी नई कहानी

कांग्रेस राजगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा की मौजूदगी में बनाया कार्यवाहक ईओ
उल्लेखनीय है कि बीजेपी के विरोध की आशंका के मद्देनजर राजगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा की मौजूदगी में रात को नगर पालिका के कार्यवाहक (ईओ) ने शपथ दिलाकर पदभार ग्रहण करवा दिया है। शुक्रवार शाम को राज्य सरकार के प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए। साथ ही वार्ड नंबर 8 के कांग्रेस समर्थित निर्दलीय पार्षद राजेंद्र चेयरवाल को 60 दिन के लिए सभापति नियुक्ति कर दिया है।

बता दें कि राजगढ़ नगर पालिका की सीट अनुसूचित जाति एससी के लिए आरक्षित है , इसलिए कांग्रेस के पास एससी का कोई पार्षद नहीं होने के कारण कांग्रेस समर्थित निर्दलीय पार्षद राजेंद्र चेयरवाल को सभापति मनोनीत किया है। जानकारों का कहना है कि इसी तरह कांग्रेस सरकार मंदिर तोड़ने के मामले को भुनाती हुई दिखाई देगी।

नवनियुक्त चेयरमैन राजेंद्र चेयरवाल बोले-मंदिर बनाए जाएंगे
इधर नवनियुक्त चेयरमैन राजेंद्र चेयरवाल ने कहा है कि राजगढ़ में जिस तरीके से अतिक्रमण के नाम पर मंदिर मकान दुकानों को थोड़ा गया है, उनका जल्द ही सर्वे कराकर राजस्थान सरकार से मुआवजा दिलाया जाएगा। साथ ही लोगों का पुनर्वास भी किया जाएगा। मंदिर भी बनाये जाएंगे।

मंदिर पर बुलडोजर: बीजेपी नेता महंत प्रकाश दास का वीडियो वायरल, पुलिस के सामने बोले 99% लोग इस कार्रवाई से खुश

क्या है अलवर राजगढ़ मंदिर तोड़ने का मामला
गौरतलब हैं कि अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे के सराय मोहल्ले में शहर के डवलपमेंट प्लान को लागू करने के लिए अतिक्रमण की कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई के तहत यहां एक 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ा गया। इसके अलावा दो और मंदिरों पर बुलडोजर चलाया गया। रिपोटर्स के अनुसार कार्यवाही के दौरान कर्मचारी मंदिर में मूर्तियों के पास जूते पहनकर शिवालय में चढ़ गये। साथ ही कटर मशीन चलाई गई। इस दौरान वहां से मूर्तियों को भी हटाया गया, कई मूर्तियों को खंडित हो गई।



Source link