अमृत उद्यान हो चुके मुगल गार्डन जाना है? बस, मेट्रो से राष्‍ट्रपति भवन कैसे पहुंचें? पूरा रूट मैप देखिए

130
अमृत उद्यान हो चुके मुगल गार्डन जाना है? बस, मेट्रो से राष्‍ट्रपति भवन कैसे पहुंचें? पूरा रूट मैप देखिए

अमृत उद्यान हो चुके मुगल गार्डन जाना है? बस, मेट्रो से राष्‍ट्रपति भवन कैसे पहुंचें? पूरा रूट मैप देखिए

राष्‍ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान हो गया है। राष्ट्रपति भवन दिवस से ठीक पहले गार्डन का नाम बदला गया। हर साल 1 फरवरी को राष्ट्रपति भवन दिवस मनाया जाता है। 1 फरवरी 1950 को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद यहां रहने के लिए आए थे। उन्होंने ही गार्डन के दरवाजे आम जनता के लिए खोले। 15 एकड़ में फैला अमृत उद्यान फूलों से महकता रहता है। यहां 100 से ज्यादा तरह के गुलाब हैं। उनके नाम भी बड़े दिलचस्प हैं, जैसे- जॉन कैनेडी, अब्राहम लिंकन, मदर टेरेसा, अर्जुन, भीम, राजाराम मोहन राय, डॉ. बी.पी. पाल आदि। मुगल गार्डन चार हिस्सों में बंटा हुआ है और चारों की अपनी खासियत है। मुगल गार्डन (अब अमृत उद्यान) का डिजाइन राष्ट्रपति भवन के चीफ आर्किटेक्ट एडविन लुटियंस ने बनाया था। यह 1928-29 तक बन कर तैयार हो गया था। हर साल अमृत उद्यान आम जनता के लिए खुलता है। इस साल भी खुला है। अगर आप दिल्‍ली-एनसीआर में रहते हैं और अमृत उद्यान आना चाहते हैं तो रूट मैप से लेकर मेट्रो और टिकट बुकिंग की सारी डीटेल्‍स देख लीजिए।

अमृत उद्यान कब तक खुला रहेगा? टाइमिंग क्या है?

राष्‍ट्रपति भवन में उद्यान उत्सव 2023 चल रहा है। इस दौरान आम जनता के लिए अमृत उद्यान के दरवाजे खुले रहेंगे। पब्लिक के लिए अमृत उद्यान 31 जनवरी 2023 से 26 मार्च 2023 तक खुला रहेगा। मुगल गार्डन (अब अमृत उद्यान) हर सोमवार को बंद रहेगा। इसके अलावा 1, 2 और 8 मार्च को भी अमृत उद्यान के दरवाजे बंद रहेंगे। विजिटर्स के लिए अमृत उद्यान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है। एंट्री शाम 4 बजे तक दी जाती है।

राष्‍ट्रपति भवन के अमृत उद्यान की एंट्री फीस कितनी है?

राष्‍ट्रपति भवन के अमृत उद्यान की एंट्री फीस कितनी है?

उद्यान उत्सव 2023 के दौरान राष्‍ट्रपति भवन के गार्डन में पब्लिक की एंट्री मुफ्त रहेगी। अगर आपको अमृत उद्यान जाना है तो बुकिंग करानी होगी। यह ऑन-द-स्‍पॉट और ऑनलाइन किया जा सकता है। तरीका आगे जानिए।

अमृत उद्यान के लिए बुकिंग कैसे करें?

अमृत उद्यान के लिए बुकिंग कैसे करें?

अमृत उद्यान में एंट्री ऑनलाइन बुकिंग और आन-द-स्‍पॉट बुकिंग के जरिए मिलती है। गेट पर ही एक कियोस्‍क लगाया गया है जहां बुकिंग कर सकते हैं। अमृत उद्यान की ऑनलाइन बुकिंग के लिए राष्‍ट्रपति की वेबसाइट https://presidentofindia.gov.in पर जाएं और Udyan Utsav 2023 लिंक पर क्लिक करें। ऑनलाइन बुकिंग के स्लॉट हर हफ्ते अपडेट होते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है। एक नंबर से एक ही बुकिंग की जा सकती है। सिंगल बुकिंग में अधिकतम 30 विजिटर्स के लिए रिजर्वेशन किया जा सकता है।

राष्‍ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में एंट्री कहां से मिलेगी?

राष्‍ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में एंट्री कहां से मिलेगी?

अमृत उद्यान में एंट्री के लिए आपको नॉर्थ एवेन्यू पर स्थित राष्‍ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 पर जाना होगा। तय वक्‍त पर एंट्री गेट पहुंचना होता है। ऑनलाइन बुकिंग वाले मोबाइल पर आया डिजिटल विजिटर पास दिखाकर एंट्री ले सकते हैं। आपको एक सरकारी आईडी प्रूफ भी कैरी करना चाहिए।

अमृत उद्यान के एंट्री गेट की लोकेशन देखिए

मेट्रो से अमृत उद्यान तक कैसे जाएं?

मेट्रो से अमृत उद्यान तक कैसे जाएं?

राष्‍ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का नजदीकी मेट्रो स्‍टेशन केंद्रीय सचिवालय है। आप रेल भवन पर एग्जिट लेकर गेट नंबर 35 तक वॉक कर सकते हैं।

बस और ट्रेन से अमृत उद्यान कैसे जाएं?

बस और ट्रेन से अमृत उद्यान कैसे जाएं?

अगर आप बस के जरिए राष्‍ट्रपति भवन के गार्डन तक पहुंचना चाहते हैं तो उसका भी विकल्‍प है। बसें केंद्रीय टर्मिनल तक जाती हैं। अमृत उद्यान जाने के लिए इन नंबरों की बस पकड़ लीजिए- 408EXTCL, 604, 720, 720A, 722, 729, 770ALTD, 793, 810। अगर ट्रेन से जाना चाहें तो 64090 EMU पकड़ सकते हैं। यह हजरत निजामुद्दीन से चलती है और सर्किल में घूमते हुए वापस यहीं आकर रुकती है।

अमृत उद्यान में क्या ला सकते हैं/क्या नहीं ला सकते?

अमृत उद्यान में क्या ला सकते हैं/क्या नहीं ला सकते?
  • राष्‍ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत है।
  • विजिटर्स वॉलेट्स, पर्स, हैंडबैग्‍स, पानी और बच्‍चों के लिए दूध की बोतल कैरी कर सकते हैं।
  • खाने-पीने का सामान/पान/गुटखा/सिगरेट/बैकपैक्‍स/कैमरा/वीडियो कैमरा लाने की परमिशन नहीं है।
  • किसी तरह के हथियार ले जाना सख्त प्रतिबंधित है।
  • बुकिंग का तरीका कोई भी हो, गेट नंबर 35 पर बने एंट्री गेट पर सुरक्षा से जुड़ी सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा।​​

अमृत उद्यान में आपको क्‍या-क्‍या देखने को मिलेगा?

अमृत उद्यान में आपको क्‍या-क्‍या देखने को मिलेगा?
  • 200 साल से भी पुराना शीशम का पेड़
  • हर्बल गार्डन
  • बोनसाई गार्डन
  • म्यूजिकल फाउंटेन
  • ईस्‍ट लॉन: ट्यूलिप, डहेलिया, फ्रीसिया, गेंदा जैसे फूल
  • सेंट्रल लॉन: फ्लोरल कारपेट और गुलाब की 120 से ज्यादा वैरायटी
  • लॉन्ग गार्डन: वर्टिकल गार्डंस, छोटी नारंगी और हैंगिंग बास्केट
  • सर्कुलर गार्डन: स्‍टॉक्‍स और फ्रैगरेंस क्‍लाइमर्स
  • फूड कोर्ट

​​

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News