अमरोहा में रेप के आरोपी ने जहर खाकर दी जान: पीड़ित टीचर पर तानी थी पिस्टल, समझौते का दबाव बना रहा था – Amroha News

28
अमरोहा में रेप के आरोपी ने जहर खाकर दी जान:  पीड़ित टीचर पर तानी थी पिस्टल, समझौते का दबाव बना रहा था – Amroha News

अमरोहा में रेप के आरोपी ने जहर खाकर दी जान: पीड़ित टीचर पर तानी थी पिस्टल, समझौते का दबाव बना रहा था – Amroha News

रोहित कुमार प्रजापति | अमरोहा14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी फैसल।

अमरोहा में रेप के आरोपी ने जहर खाकर जान दे दी। एक हफ्ते पहले उसने पीड़ित शिक्षिका पर कॉलेज में घुसकर पिस्टल तानी थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। आरोपी, टीचर पर समझौते का दबाव बना रहा था। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। इसी के बाद आरोपी ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान आरोपी की रविवार को मौत हो गई।

नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव बीलना निवासी 32 वर्षीय फैसल ने 15 अप्रैल को एक कॉलेज में जाकर शिक्षिका पर पिस्टल तान दी। यह पूरी घटना कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद 19 अप्रैल को पीड़िता ने थाना नौगांवा सादात में तहरीर दी, जिसमें बताया कि आरोपी फैसल पर उसने 29 मई 2024 को रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। उस समय पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था, लेकिन जुलाई 2024 में वह जमानत पर बाहर आ गया।

आरोपी ने कॉलेज में घुसकर टीचर पर तानी पिस्टल तान दी थी।

पीड़िता का आरोप है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद फैसल बार-बार उस पर फैसले के लिए दबाव बना रहा था। 15 अप्रैल को वह इंटर कॉलेज में पिस्टल लेकर पहुंचा और शिक्षिका की कनपटी पर तान दी। साथ ही केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा। हालांकि, उस वक्त मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और बाहर ले गए।

इसके बाद शनिवार रात करीब नौ बजे फैसल ने शिक्षिका द्वारा दी गई तहरीर के चलते डिप्रेशन में आकर जहर खा लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार दोपहर करीब एक बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सर्किल सीओ अवधभान सिंह भदौरिया ने बताया कि 19 अप्रैल 2025 को पीड़िता ने थाना नौगांवा सादात में तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया कि आरोपी फैसल, जो पूर्व में दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है, विद्यालय में आकर मुकदमे को लेकर दबाव बना रहा था और शिक्षिका की कनपटी पर तमंचा लगाकर धमकी दी। आरोपी की तलाश की गई, तो पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में विधिक कार्यवाही जारी है।

2015 में सड़क हादसे में हो चुकी है शिक्षिका के पति की मौत

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2011 में हुई थी, लेकिन 2015 में एक सड़क हादसे में उसके पति की मौत हो गई। वर्ष 2019 में उसकी पहली पोस्टिंग के दौरान इंटर कॉलेज में प्राइवेट गणित शिक्षक के रूप में आए फैसल ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर उसने शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन जब शिक्षिका ने शादी से इनकार कर दिया तो फैसल उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News