अब शॉपर्स स्टॉप ने की ‘मिडनाइट रनर’ प्रदीप मेहरा की मदद, 2.5 लाख रुपये का दिया चेक

138
अब शॉपर्स स्टॉप ने की ‘मिडनाइट रनर’ प्रदीप मेहरा की मदद, 2.5 लाख रुपये का दिया चेक

अब शॉपर्स स्टॉप ने की ‘मिडनाइट रनर’ प्रदीप मेहरा की मदद, 2.5 लाख रुपये का दिया चेक

नई दिल्ली: दिन में नौकरी और रात में 10 किमी की दौड़ लगाने वाले 19 साल के प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) की मदद के लिए अब शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) आगे आई है। ‘मिडनाइट रनर’ (Midnight Runner) के नाम से वायरल हो चुके प्रदीप मेहरा को शॉपर्स स्टॉप ने 2.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है। यह मदद प्रदीप की मां के इलाज और उनके सपनों को पूरा करने के लिए है। इस बारे में फिल्ममेकर विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) ने ट्वीट के जरिए सूचित किया।

प्रदीप की मां बीना देवी दिल्ली के नांगलेई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। वह टीबी और आंतों की बीमारी से ग्रस्त हैं। मां के साथ प्रदीप की बहन भी रहती हैं। प्रदीप अपने भाई के साथ नोएडा में रहते हैं।

आखिर क्या है इस ‘मिडनाइट रनर’ की कहानी
अल्मोड़ा के युवक प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था। इसकी शुरुआत हुई फिल्मकार विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) से। विनोद कापड़ी को प्रदीप देर रात नोएडा की सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने प्रदीप को कार में लिफ्ट देने की कोशिश की लेकिन प्रदीप ने मना कर दिया। रोज दौड़कर घर जाने की वजह प्रदीप ने यह बताई कि उन्हें सेना में भर्ती होना है और इसलिए वह दौड़ने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। जब विनोद कापड़ी ने उनसे दिन में दौड़ने के लिए कहा तो प्रदीप ने बताया कि वह सुबह खाना बनाने के बाद जल्दी काम पर जाते हैं, इसलिए उन्हें दौड़ने का वक्त नहीं मिलता।

प्रदीप मेहरा मैकडॉनल्ड सेक्टर 16 नोएडा में काम करते हैं और रोज रात को अपनी नौकरी से छूटते ही 10 किलोमीटर दौड़कर बरौला में अपने घर पहुंचते हैं। प्रदीप के सेना में भर्ती होने के जज्बे की महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा, क्रिकेटर हरभजन सिंह, क्रिकेटर केविन पीटरसन, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई लोग सराहना कर चुके हैं।

इन लोगों की ओर से भी हो चुकी है मदद की पेशकश
प्रदीप का वीडियो वायरल होने के बाद गौतमबुद्धनगर के ज‍िलाध‍िकारी सुहास एल. यथिराज ने प्रदीप से मुलाकात की थी और आगे की पढ़ाई और करियर काउंसलिंग करवाने की बात कही थी। प्रदीप 12वीं पास हैं। साथ ही उनकी मांं के इलाज की रिपोर्ट भी मांगी थी। इसके अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा नेता अमित जानी ने प्रदीप की मां के इलाज के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है।

लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ (सेवानिवृत्त) ने प्रदीप की योग्यता के आधार पर परीक्षा पास करने में उनकी मदद करने के लिए कुमाऊं रेजिमेंट के कर्नल, पूर्वी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा कलिता के साथ बातचीत की है। पंजाब के मिनर्वा में एक फुटबॉल क्लब के निदेशक रंजीत बजाज ने मोहाली अकादमी में मेहरा को प्रशिक्षित करने की पेशकश की है।

Pradeep Mehra:’रनिंग बॉय’ प्रदीप मेहरा की मदद को बढ़े और हाथ, प्रसपा नेता अमित जानी ने दिए 1 लाख



Source link