अपना काम कीजिए और दूसरों को करने दीजिए… केजरीवाल का केंद्र पर निशाना
दिल्ली के टीचर्स को फिनलैंड भेजने का उठाया मुद्दा
केजरीवाल ने अपने ट्वीट से एक साथ दो हमले किए, बीजेपी पर निशाना भी साधा और दिल्ली में एलजी के दखल को लेकर भी सवाल उठा दिया। इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में पंजाब का हवाला देते हुए लिखा कि पंजाब के 36 प्रिंसिपल का पहला बैच आज ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर रवाना हो गया है। ये पंजाब के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए है। एलजी साहब से मेरी गुजारिश है कि दिल्ली के टीचर्स को भी ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाने दीजिए। दिल्ली के टीचर्स और बच्चों से आप इतनी नफरत क्यों करते हैं? अपने दूसरे ट्वीट में सीएम ने एलजी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की।
पीएम मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाया
सीएम अपने तीसरे ट्वीट में पीएम मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा कि अपने देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और दिल्ली का फंड काटकर तालिबान को फंड देना क्या सही है? लोग इसका सख्त विरोध कर रहे हैं।
बीजेपी ने उठाई केजरीवाल के इस्तीफे की मांग
बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। बीजेपी का आरोप है कि कथित तौर पर नई शराब नीति घोटाले में दाखिल की गई प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में मुख्यमंत्री का भी नाम है। ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने जब बैरिकेड से आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और आईपी एस्टेट थाने लाकर वहां से रिहा कर दिया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी कर रहे थे।
नई शराब नीति को लेकर भी घेरा
इससे पहले सचदेवा ने नई शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर उसी तरह से इस्तीफा दे देना चाहिए, जिस तरह से 1995 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना ने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्तओं से आह्वान किया कि अब बीजेपी कार्यकर्ता गली-गली में जाकर दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेताओं को सबक सिखाएगी।