अजमेर में साले ने जीजा का किया मर्डर: पुलिस को बोला- भूख और गर्मी से जीजा की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हुआ – Ajmer News

21
अजमेर में साले ने जीजा का किया मर्डर:  पुलिस को बोला- भूख और गर्मी से जीजा की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हुआ – Ajmer News

अजमेर में साले ने जीजा का किया मर्डर: पुलिस को बोला- भूख और गर्मी से जीजा की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हुआ – Ajmer News

अजमेर की हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने जीजा का मर्डर करने वाले साले को गिरफ्तार किया है। शराब के नशे में गाली गलौज करने पर आरोपी साले ने पहले डंडे और बाद में ईंट से हमला कर हत्या की थी। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

.

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर पारुल यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश निवासी कोडरी उर्फ सीताराम(30) पुत्र रघुनाथ की 11 अप्रैल की रात्रि में हत्या हुई थी। 13 अप्रैल के सुबह झोपड़ी में स्थानीय लोगों को बदबू आने पर शव मिला था। मामले में कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश निवासी मस्तराम (38) पुत्र रामभजन को गिरफ्तार किया है। आरोपी से वारदात में उपयोग में लिया गया डंडा बरामद कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

जीजा का शव मिलने के बाद पुलिस से कहा नशे में भूख प्यास और गर्मी से हुई मौत।

आरोपी ने पुलिस को किया गुमराह, बोला- नशे में भूख प्यास व गर्मी से हुई मौत

सब इंस्पेक्टर पारुल यादव ने बताया कि 13 अप्रैल को लोगों को बदबू आने पर झोपड़ी में लाश होने की थाने पर सूचना मिली थी। थाना प्रभारी महावीर प्रसाद जाब्ते के साथ प्रजापति छात्रावास के पीछे पहुंचे थे। जहां पर मध्य प्रदेश निवासी कोडरी उर्फ सीताराम का शव मिला था।

आसपास पूछताछ करने पर उसका साला मस्तराम भी वहीं पर मौजूद था। जिसने बताया कि वह अपने जीजा के साथ झोपड़ी में रहकर मजदूरी करता है। उसका जीजा तीन-चार दिन से काम पर नहीं जा रहा था शराब पी रहा था। 13 अप्रैल की सुबह उसकी झोपड़ी की तरफ से बदबू आई तो झोपड़ी की तरफ जाकर देखा तो उसका जीजा झोपड़ी मृत हालत में मिला था। मुंह से खून निकला हुआ था। साले ने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि जीजा नशे की हालत या नशे में भूख प्यास व गर्मी से मृत्यु होना लगता है।

सब इंस्पेक्टर ने बताया कि थाना प्रभारी की ओर से घटनास्थल पर एफएसएल के जरिए सबूत जुटाए गए। मृतक के साले ने पुलिस से कहा कि उसकी बहन से उसकी फोन पर बात हुई है। जिसने दाह संस्कार के लिए शव गांव लाने के लिए कहा है और उसे जीजा की मृत्यु पर कोई आशंका नहीं है। साल की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई थी। बाद में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव साले को सुपुर्द किया और साला शव लेकर मध्य प्रदेश चला गया।

आरोपी साला पोस्टमार्टम के बाद शव मध्य प्रदेश ले गया, गाली गलौज करने पर की थी हत्या।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का हुआ खुलासा

सब इंस्पेक्टर पारुल यादव ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर खुलासा हुआ कि मृतक के बाएं तरफ लगी चोटों के कारण मृत्यु हुई है। आंतों में अत्यधिक फैक्चर मिले हैं। मेडिकल जूरिस्ट की ओर से दी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद थाना प्रभारी महावीर प्रसाद की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

साले को पूछताछ के लिए अजमेर बुलाया, सख्ती करने पर वारदात कबूली

सब इंस्पेक्टर पारुल यादव ने बताया कि मामले में जांच की गई। इस बीच मध्य प्रदेश से मृतक के साले को पूछताछ के लिए गुरुवार को अजमेर बुलाया था। अजमेर बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने जीजा का मर्डर करना कबूल किया। साले ने पूछताछ में बताया कि जीजा उसे लगातार शराब के नशे में गाली गलौज करता था। 11 अप्रैल की रात में भी उसने गाली गलौज की थी। आक्रोश में आकर उसने पहले डंडे से उसके शरीर पर हमला किया था। बाद में ईंट से हमला कर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद पास वाली अपनी झोपड़ी में आकर सो गया था। रोजाना वह झोपड़ी में जाकर जीजा को देखता रहता था।

यह खबरे भी पढ़े….

अजमेर में झोपड़ी में शव, बदबू आई तो पता चला:लकड़ी से टकराकर गिरने का अंदेशा, पुलिस जांच में जुटी

अजमेर में मजदूर की मौत का खुलासा:पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि; 9 दिन पहले झोपड़ी में मिली थी लाश

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News