अगस्त महीने में छिंदवाड़ा में लग सकता है बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार

15
अगस्त महीने में छिंदवाड़ा में लग सकता है बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार

अगस्त महीने में छिंदवाड़ा में लग सकता है बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार

अगस्त महीने के पहले सप्ताह में छिंदवाड़ा जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लग सकता है। बागेश्वर सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसके लिए आमंत्रित किया है। अभी तक कार्यक्रम के आयोजन की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सिमरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

 

हाइलाइट्स

  • 3 से 10 अगस्त के बीच सिमरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में हो सकती है कथा
  • पूर्व सीएम कमलनाथ के आमंत्रण पर लगेगा बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार
  • कथा स्थल का जायजा लेने नहीं आई बागेश्वर धाम समिति की टीम
छिंदवाड़ाःबागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र शास्त्री तीन दिनों के लिए छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर में अपना दिव्य दरबार लगाएंगे। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने बागेश्वर महाराज को इसके लिए आमंत्रित किया है। कमलनाथ या कांग्रेस के अन्य नेताओं ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन सिमरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में कथा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

अगस्त के पहले सप्ताह में कथा के आयोजन की संभावना

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 3 अगस्त से लेकर 10 अगस्त के बीच बागेश्वर धाम सरकार सिमरिया हनुमान मंदिर में अपना दिव्य दरबार लगा सकते हैं। इसको लेकर बागेश्वर धाम समिति की एक टीम छिंदवाड़ा आई थी और प्रस्तावित सभा स्थल का जायजा लिया।

सितंबर में नादनवाड़ी पहुंचेंगे बागेश्वर सरकार

सिमरिया हनुमान मंदिर प्रांगण के पास यह कथा होगी। इसके लिए जगह का चयन भी किया जा चुका है। इसके अलावा छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड पांढुर्णा के नादनवाड़ी में भी बागेश्वर धाम सरकार की कथा सितंबर में प्रस्तावित की गई है। इसका आयोजन बागेश्वर धाम समिति ही कर रही है। इसके लिए 23 से 25 सितंबर तक का समय प्रस्तावित किया गया है। बनवासी और आदिवासी समाज के बीच बागेश्वर धाम सरकार यह कथा करेंगे।

विधानसभा चुनाव से पहले कथा कराने की होड़

इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में शिव कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को कथा करने का आमंत्रण दिया था, लेकिन यह नहीं हो सका। अब बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगाने के लिए कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री को आमंत्रित किया है। ऐसे में कांग्रेसी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले कथा के आयोजन का कांग्रेस को फायदा मिल सकता है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News