अगर जेलेंस्की की हत्या कर दी जाती है तो यूक्रेन के पास है वैकल्पिक प्लान: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

124
अगर जेलेंस्की की हत्या कर दी जाती है तो यूक्रेन के पास है वैकल्पिक प्लान: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

अगर जेलेंस्की की हत्या कर दी जाती है तो यूक्रेन के पास है वैकल्पिक प्लान: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

रूसी आक्रमण के दौरान अगर यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की हत्या हो जाती है तो यूक्रेन सरकार के पास वैकल्पिक प्लान है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को सीबीएस न्यूज ‘फेस द नेशन’ के साथ इंटरव्यू में यह बयान दिया। ब्लिंकन से पूछा गया कि क्या अमेरिका जेलेंस्की के बिना यूक्रेनी सरकार का समर्थन करने के लिए अंतरिम योजना पर काम कर रहा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “यूक्रेनियों के पास योजनाएं हैं… लेकिन मैं इस बारे में बात नहीं करूंगा या किसी भी तरह का डिटेल शेयर नहीं करूंगा। हालांकि हम इसे ‘सरकार की निरंतरता’ कह सकते हैं।”

दरअसल, जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी सांसदों को निजी तौर पर किए गए वीडियो कॉल में कहा कि संभव है कि वे उन्हें आखिरी बार जिंदा देख रहे हों। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को अपनी हवाई सीमा की सुरक्षा करने की जरूरत है। यह या तो उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) द्वारा उड़ान वर्जित क्षेत्र लागू करने से या अधिक लड़ाकू विमानों के भेजे जाने से ही हो सकता है। उन्होंने अमेरिका से और लड़ाकू विमान भेजने और रूस से तेल आयात कम करने की भावुक अपील की है ताकि उनका देश रूसी सैन्य कार्रवाई का मुकाबला कर सके।

Russia Ukraine War: जेलेंस्की की अपील के बाद आज बात करेंगे PM मोदी, युद्ध के बाद दूसरा मौका

‘एक नहीं तो दूसरे तरीके से बनी रहेगी यूक्रेनी सरकार’

इसे लेकर ब्लिंकन से पूछा गया कि अगर रूस जेलेंस्की को मार देता है तो इसका क्या रिजल्ट होगा। इस पर ब्लिंकन ने कहा, “सबसे पहले मुझे यह कहना चाहिए कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जो नेतृत्व दिखाया है वह उल्लेखनीय है। वे इस अविश्वसनीय रूप से बहादुर यूक्रेनी लोगों के अवतार रहे हैं। मैं अभी एक दिन पहले अपने दोस्त और सहयोगी यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा के साथ यूक्रेन में था। यूक्रेनी सरकार एक या दूसरे तरीके से बनी रहेगी।

‘पाबंदियों की वजह से रूस में मंदी आ रही’

रूस पर प्रतिबंधों के प्रभाव के बारे में बात करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि रूस में मंदी आ गई है। उन्होंने कहा, “लोग बुनियादी प्रोडक्ट्स नहीं खरीद पा रहे हैं, क्योंकि कंपनियां रूस से भाग रही हैं, इसलिए इसका बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही हम राष्ट्रपति पुतिन की ओर से यूक्रेन के खिलाफ इस आक्रामकता में बढ़ोतरी भी देख रहे हैं। यह जारी है। ऐसा लगता है कि हमें तैयार रहना होगा।”

रूसी सैनिकों की मां देखें, वो हमारे बच्चों को मार रहे हैं, यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का की भावुक पोस्ट



Source link