अगर आपको भी मोमोज पसंद हैं तो खाने से पहले जान लें ये जरूरी बात, AIIMS ने जारी की एडवायजरी | If you eat momos like this then there will be on danger, AIIMS issued | Patrika News

122
अगर आपको भी मोमोज पसंद हैं तो खाने से पहले जान लें ये जरूरी बात, AIIMS ने जारी की एडवायजरी | If you eat momos like this then there will be on danger, AIIMS issued | Patrika News

अगर आपको भी मोमोज पसंद हैं तो खाने से पहले जान लें ये जरूरी बात, AIIMS ने जारी की एडवायजरी | If you eat momos like this then there will be on danger, AIIMS issued | Patrika News

एक 50 वर्षीय शख्स की गलत तरीके से मोमोज खाने की वजह से मोत हो गयी। इस व्यक्ति की पोस्टमार्टम सीटी रिपोर्ट में मौत का कारण मोमोज का श्वांसनली में फंसना बताया गया है। हालांकि ऐसा सिर्फ मोमोज खाने से नहीं होता, ये किसी भी तरह के खाने को जल्दबाजी में खाने के कारण होता है। इसको देखते हुए एम्स ने लोगों को आगाह कर दिया है। वहीं इस प्रकरण के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)ने मोमोज को हड़बढी में खाने के बजाय उसे ठीक से चबा-चबाकर खाने की चेतावनी जारी की है।

एम्स के फोरेंसिक डिपार्टमेंट ने 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत का कारण श्वांसनली में मोमोज फंस जाने को बताया है। डॉक्टर तहसीन एक पेटीवाला ने बताया खाना कभी-कभी फूड पाइप में जाने के बजाय श्वांसनली में चला जाता है। ऐसा सामान्य परिस्थिति में भी हो जाता है। डॉक्टर ने कहा, केवल मोमोज खाते वक्त ही नहीं, ऐसा किसी भी तरह के खाना खाते वक्त हो सकता है। इसलिए लोगों को खाना जल्दबाजी में खाने के बजाए आराम से खाना चाहिए।

च्युंगम और पॉपकॉर्न खाने से भी हो सकता है नुकसान
डॉक्टर पेटीवाला के मुताबिक अगर छोटा सा भी कण श्वांसनली में अटक जाए तो खतरा साबित हो सकता है। उन्होंने बताया अगर आप पॉपकॉर्न, कैंडी, नट्स या च्युंगम भी खाते हैं, तो भी इस तरह की घटना घट सकती है। डॉक्टर ने कहा ये घटना बहुत रेयर हो चुकी है। पहले भी मोमोज से नुकसान के मामले देखने को मिले हैं, लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग रहना चाहिए। साथ ही यदि खाना खाते वक्त अप बात करते हैं, या हंसते हैं, तो खाना श्वांसनली में फंस सकता है। इसीलिए खाना खाते वक्त ज्यादा बातें न करते हुए आराम से खाना चाहिए।

खाना फंसने पर ये उपाय करना चाहिए
डॉक्टर ने बताया अगर किसी की श्वांसनली में खाना फंस जाए और व्यक्ति जोर से खांस रहा हो, लेकिन नीला नहीं पड़ रहा है तो कुछ करने की आवशयक्तता नहीं है। अगर व्यक्तति आपकी बात का जवाब बोलकर दे ले रहा है इसका मतलब एयरवे में खाना आंशिक रूप से फंसा है। इस दरम्यान शख्स को कुछ भी पीने को न दें क्योंकि हवा पहुंचने वाला स्पेस लिक्विड ले लेगा। हालांकि अगर कोई बोल नहीं पा रहा, सिर हिलाकर जवाब दे रहा है तो इमरजेंसी हेल्प की जरूरत है। ऐसे हालात में तुरंत एंबुलेंस को बुलाएं। व्यक्ति के पीछे खड़े होकर ऊपर की ओर झटका देने से फंसा हुआ खाना निकल सकता है। वहीं जब तक एंबुलेंस नहीं आती। तब तक यदि आपको एक तरीका (Heimlich Maneuvre) नहीं आता तो ऐसी परिस्थिति में शख्स को सांस दें और छाती पर हाथ फिराते रहें। इससे पीडि़त व्यक्ति को राहत मिल सकती है।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News