अक्षय से सगाई टूटने के बाद बेहाल हो गई थीं रवीना, वायरल वीडियो में रोती दिखीं एक्ट्रेस

11
अक्षय से सगाई टूटने के बाद बेहाल हो गई थीं रवीना, वायरल वीडियो में रोती दिखीं एक्ट्रेस

अक्षय से सगाई टूटने के बाद बेहाल हो गई थीं रवीना, वायरल वीडियो में रोती दिखीं एक्ट्रेस

रवीना टंडन और अक्षय कुमार के प्यार के चर्चे मशहूर हैं। दोनों ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनारी’ और ‘मोहरा’ जैसी फिल्मों में काम किया और इसी दौरान इनकी लव स्टोरी शूर हो गई। साल 1995 में इन्होंने सगाई भी कर ली। कुछ साल साथ भी रहे लेकिन बात शादी तक पहुंचती, उसके पहले ही इनका ब्रेकअप हो गया। अब एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी सगाई की बात करते-करते इमोशन हो गई हैं।

रवीना टंडन का ‘रेडिट’ पर एक वीडियो वायरल है। वह इंटरव्यू की एक शॉर्ट क्लिप है। इसमें एक्ट्रेस बता रही हैं कि रिश्ता टूटने के बाद कैसे वह मजबूती से बाहर आईं। वह अपने बुरे दिनों के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो जाती हैं। वह बताती हैं, ‘जब मेरी सगाई टूटी थी तब मेरे पास कोई काम नहीं था। मुझे समझ नहीं आता था कि मैं आगे क्या करूं। तो जब रातों को नींद नहीं आती थी, तब मैं अपनी गाड़ी लेती थी म्यूजिक ऑन करती थी और मैं ड्राइव्स के लिए जाती थी। एक रात मेरी नजर ऐसे ही सड़क के किनारे झोपड़ों पर गई। और एक-एक झोपड़ों का नजारा मेरे लिए एक-एक लिट्रली भगवान ने मेरी आंखें खोलने के लिए रखी थी कि इसे जिंदगी कहते हैं।’

Rasha Tandon: रवीना टंडन की बेटी राशा को दिया धक्का, गुस्साईं एक्ट्रेस ने दिया ये Reaction

रवीना टंडन की भगवान ने खोली आंखें

रवीना टंडन आगे कहती हैं, ‘आप एक मर्सडीज चला रही हैं। आपके दोनों हाथ हैं। दोनों पैर हैं। लोग आपको खूबसूरत बुलाते हैं। आपके टेबल पर खाना रखा हुआ है। आप वापस जाएंगी। एसी ऑन करेंगी और सो जाएंगी। लेकिन उस झोपड़े में एक आदमी पीकर अपनी पत्नी को मार रहा था। बच्चा बाहर नंगा बारिश में जोर-जोर से रो रहा था। दूसरे घर में एक महिला प्लास्टिक लगाए जा रही थी, बारिश को रोकने के लिए।’

रवीना टंडन का वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

रवीना टंडन बोलते-बोलते हुईं इमोशनल

रवीना ने आगे कहा, ‘तो मेरी लाइफ में क्या कमी है। मैं क्यों रो रही हूं। हाथ पैर दिए हैं भगवान ने। कल कुछ और करूंगी। इसमें क्या बड़ी बात है। जिन्होंने किया वो उनके कर्म हैं। उन्हें उनके कर्म निभाने दो। मेरे कर्म जो मुझे कहते हैं कि मैं अपना धर्म करूंगी और उसका फल मुझे मिलेगा। और आज मुझे भगवान ने मुझे दो प्यारे बच्चे दिए हैं और एक खूबसूरत घर दिया है।’ बच्चों की बात कहते ही एक्ट्रेस की आंखों से आंसू छलक उठते हैं। वह इमोशनल हो जाती हैं लेकिन बाद में खुद पर काबू पा लेती हैं।

अक्षय कुमार संग स्पॉट हुई थीं रवीना

अक्षय कुमार से ब्रेकअप के बाद रवीना टंडन ने 2004 में फिल्म प्रोड्यूसर अनिल थडानी से शादी कर ली थी और 2001 में अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के साथ फेरे ले लिए थे। हाल ही में अक्षय कुमार और रवीन टंडन को एक बार साथ देखा गया था। किसी इवेंट में ये दोनों साथ में स्पॉट हुए थे और वो वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हुए था।