Zomato Share Listing : जोमैटो के शेयरों की असल कीमत क्या है? जानकर आप हैरान रह जाएंगे

237
Zomato Share Listing : जोमैटो के शेयरों की असल कीमत क्या है? जानकर आप हैरान रह जाएंगे


Zomato Share Listing : जोमैटो के शेयरों की असल कीमत क्या है? जानकर आप हैरान रह जाएंगे

हाइलाइट्स

  • लिस्टिंग के बाद जोमैटो एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन (Valuation) वाली कंपनियों के क्लब का हिस्सा बन गई।
  • एक समय 138 रुपये तक पहुंचने के बाद एनएसई (NSE) पर कंपनी का शेयर शुक्रवार को 125.25 रुपये पर बंद हुआ।
  • जोमैटो (Zomato) के इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी ने तय तरीख से पहले अपने शेयर लिस्ट कराए हैं।

नई दिल्ली
जोमैटो (Zomato) के शेयरों की शुक्रवार को धमाकेदार लिस्टिंग हुई। इश्यू प्राइस (Issue Price) के मुकाबले कंपनी के शेयर 53 फीसदी प्रीमियम (Premium) पर लिस्ट हुए। इससे इश्यू में पैसे लगाने वाले निवेशकों (Investors) के चेहरे खिल गए। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था।

शेयर बाजार में शेयर लिस्ट होते ही जोमैटो एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन (Valuation) वाली कंपनियों के क्लब का हिस्सा बन गई। एक ही झटके में यह इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL), टाटा मोटर्स (Tata Motors), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), कोल इंडिया (CIL) और वेदांता से बड़ी कंपनी बन गई है। इनमें से कई कंपनियां निफ्टी 50 इंडेक्स का हिस्सा हैं।

एक ही झटके में टाटा मोटर्स और आईओसी जैसे दिग्गजों से आगे निकली जोमैटो

इसके बावजूद वैल्यूएशन गुरु अस्वथ दामोदरन (Aswath Damodaran) का मानना है कि जोमैटो के एक शेयर की असल कीमत 41 रुपये से ज्यादा नहीं है। एनएसई (NSE) पर कंपनी का शेयर शुक्रवार को 125.25 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह कंपनी के शेयर की असल कीमत करीब 60 फीसदी तक कम है। कंपनी ने निवेशकों को आईपीओ (IPO) में 76 रुपये के भाव पर शेयर जारी किया था। इस तरह इस शेयर की असल कीमत इश्यू प्राइस के मुकाबले भी करीब आधी है।

दामोदरन ने अपने ब्लॉग में कहा है, “मैंने जो वैल्यूएशन (Valuation) निकाली है, उसके मुताबिक इसकी कीमत करीब 39,400 करोड़ रुपये बैठती है। हाल के साल में 2,000 करोड़ रुपये से कम रेवेन्यू वाली कंपनी के लिए यह ज्यादा लग सकता है। लेकिन, हां आगे इसके वैल्यूएशन में इजाफा होने की संभावना है। इस तरह इस शेयर के लिए 72-75 रुपये की कीमत बहुत ज्यादा लगती है।”

ऑफिस कैंटीन में आया आइडिया और खड़ी कर दी 1 लाख करोड़ रुपये की कंपनी

आईपीओ के इश्यू प्राइस को लेकर हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दुनियाभर में वैल्यू निवेशकों का मानना है कि आईपीओ में अक्सर शेयर की कीमत ज्यादा रखी जाती है। इसके बावजूद जोमैटो के आईपीओ में जिस तरह से निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है, उससे पता चलता है कि बाजार में कितना ज्यादा लिक्विडिटी है।

दामोदरन न्यूयॉर्क के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस (Stern School of Business) में फाइनेंस के प्रोफेसर हैं। उन्होंने जोमैटो के शेयर की असल वैल्यूएशन निकालने के लिए फूड डिलीवरी मार्केट के कुल आकार और इसमें जोमैटो की हिस्सेदारी को ध्यान में रखा है। उन्होंने कंपनी की मुनाफा बनाने की क्षमता, नया निवेश और इस वैल्यूएशन से जुड़े जोखिम पर भी गौर किया है।

आशीष सोमैया की सलाह मानें, शेयरों से बंपर रिटर्न कमाएं



Source link