ZIM vs BAN: तस्कीन अहमद की शानदार गेंदबाजी, रोमांचक मुक़ाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया | Bangladesh beat Zimbabwe by 3 runs Najmul Hossain Shanto and Taskin Ahmed performance in t20 world cup 2022 | Patrika News

146
ZIM vs BAN: तस्कीन अहमद की शानदार गेंदबाजी, रोमांचक मुक़ाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया | Bangladesh beat Zimbabwe by 3 runs Najmul Hossain Shanto and Taskin Ahmed performance in t20 world cup 2022 | Patrika News


ZIM vs BAN: तस्कीन अहमद की शानदार गेंदबाजी, रोमांचक मुक़ाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया | Bangladesh beat Zimbabwe by 3 runs Najmul Hossain Shanto and Taskin Ahmed performance in t20 world cup 2022 | Patrika News

इस मैच की आखिरी गेंद पर एक अजीबो-गरीब घटना हुई। जिम्बाब्वे को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे तभी मोसादेक हुसैन की गेंद पर ब्लेसिंग मुजरबानी ने लंबा शॉट लगाने की कोशिश की। लेकिन वे चूक गए और बांग्लादेश जीत का जश्न मानते हुए पवेलियन लौट गया। लेकिन थर्ड अंपायर ने देखा कि बंगालदेश के विकेट कीपर नूरुल हसन ने गेंद को विकेट के आगे पकड़ा है। ऐसे में इस गेंद को नो करार दिया और दोनों टीमों को वापस मैदान में बुलाया गया। अब जिम्बाब्वे को एक गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी। लेकिन मुजरबानी इस गेंद को फिर मिस कर गए और बांग्लादेश तीन रन से मैच जीत गया।
बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो और तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया। अहमद ने चार ओवर में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में जिम्बाब्वे निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन वह टीम को लक्ष्य के पार नहीं पहुंचा पाये। विलियम्स ने 42 गेंद पर आठ चौंकों की मदद से 64 रनों की पारी खेली।

151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को पहले ओवर में बड़ा झटका लगा। तस्कीन अहमद ने वेस्ले मधेवेरे को मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच कराया। मधेवेरे एक चौका लगाने के बाद पवेलियन लौट गए। उनके बाद मिल्टन शुंबा क्रीज पर आए। जिम्बाब्वे को तीसरे ओवर में दूसरा झटका लगा। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने टीम के लिए दूसरी सफलता हासिल की। उन्होंने जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन को विकेटकीपर नूरुल हसन के हाथों कैच कराया। एर्विन सात गेंद पर आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद सीन विलियम्स क्रीज पर आए।

अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान ने पारी के छठे ओवर में कहर बरपा दिया। उन्होंने दूसरी गेंद पर मिल्टन शुम्बा को आउट किया। शुम्बा 15 गेंद पर आठ रन बनाकर शाकिब अल हसन को कैच थमा बैठे। उनके बाद स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा क्रीज पर उतरे। वह तीन गेंद पर खाता नहीं खोल सके और ओवर की पांचवीं गेंद पर आफिफ हुसैन को कैच थमा बैठे।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। शान्तो ने 55 गेंदों की अपनी इस पारी में सात चौके और एक सिक्स लगाया। उनके अलावा आफिफ हुसैन ने 19 गेंद पर 29 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 20 गेंद पर 23 रन बनाए। लिटन दास ने 14 रनों का योगदान दिया। मोसादेक हुसैन सात और नूरुल हसन एक रन बनाकर आउट हुए। सौम्य सरकार खाता नहीं खोल पाए। यासिर अली एक रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ज एनगारवा ने दो-दो विकेट लिए। सिंकदर रजा और सीन विलियम्स को एक-एक सफलता मिली।

इस जीत के साथ बांग्लादेश के तीन मैचों में चार अंक हो गए हैं और वह भारत के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं जिम्बाब्वे तीन मैच में तीन अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। इस टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे की यह पहली हार है।





Source link