Zila Panchayat पद के प्रत्याशी का अपहरण… नेता प्रतिपक्ष Govind Singh के आरोपों पर आईजी ने दिए जांच के आदेश

76
Zila Panchayat पद के प्रत्याशी का अपहरण… नेता प्रतिपक्ष Govind Singh के आरोपों पर आईजी ने दिए जांच के आदेश


Zila Panchayat पद के प्रत्याशी का अपहरण… नेता प्रतिपक्ष Govind Singh के आरोपों पर आईजी ने दिए जांच के आदेश

टीकमगढ़: मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (govind singh share video) के वीडियो संदेश के बाद सागर आईजी अनुराग (IG Anurag) जांच के आदेश दिए हैं। डॉ गोविंद सिंह ने आरोप लगाया था कि जिला पंचायत पद के प्रत्याशी पंकु अहिरवार का अपहरण किया गया है। साथ ही नामांकन फॉर्म वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया था। उनका यह आरोप राहुल सिंह (Rahul Singh) के ऊपर था। राहुल सिंह पूर्व सीएम उमा भारती (MP Former CM UMA Bharti) के भतीजे हैं। हालांकि नेता प्रतिपक्ष के आरोपों को राहुल सिंह ने नकार दिया था। उन्होंने कहा था कि झूठे षड्यंत्र के तहत मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं।


वहीं, सागर आईजी ने इस मामले की जांच के आदेश राजपत्रित अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी की संलग्नता पाई जाती है तो उसे सीधा बर्खास्त किया जाएगा। दरअसल, बुधवार की सुबह नेता प्रतिपक्ष की तरफ से एक वीडियो संदेश जारी किया गया था। इसमें खरगापुर विधानसभा से विधायक और उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह और खरगापुर पुलिस पर जिला पंचायत वार्ड नंबर 8 के प्रत्याशी को धमकाने का आरोप लगाया था।

Uma Bharti vs Shivraj :शिवराज के सीएम बनते ही एमपी की राजनीति से दूर हो गईं उमा भारती, अपने पैर जमाने की चिंता में शराबबंदी की बार-बार आती है याद

साथ ही उन्होंने कहा था कि उसके ऊपर चुनाव से नाम वापस लेने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है। इसके बाद टीकमगढ़ पहुंचे सागर आईजी अनुराग ने इस मामले में तुरंत जांच के आदेश दिए। वहीं, विधायक राहुल सिंह ने नेता प्रतिपक्ष के आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 8 से 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और वह चाहते हैं कि निष्पक्ष मतदान हो।

एमपी में बीजेपी नेता अपने बेटों के लिए कैलाश फॉर्म्युला अपनाएंगे? जेपी नड्डा ने ‘पुत्रमोह’ में फंसे नेताओं की बढ़ा दी टेंशन
गौरतलब है कि एमपी में तीन चरणों में पंचायत और दो चरणों में निकाय चुनाव होने हैं। ऐसे में दोनों दल के लोग चुनावी तैयारी में जुटे हैं। कांग्रेस के कई नेता पहले भी प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठा चुके हैं। अब टीकमगढ़ मामले में लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि नेता प्रतिपक्ष के आरोपों में कितना दम है।



Source link