Yuzvendra Chahal RCB Retention: RCB ने मुझसे पूछा ही नहीं… युजवेंद्र चहल का ‘पैसे की डिमांड’ पर खुलासा, कहा- फ्रेंचाइजी ने जारी किया था ऐसा फरमान

119
Yuzvendra Chahal RCB Retention: RCB ने मुझसे पूछा ही नहीं… युजवेंद्र चहल का ‘पैसे की डिमांड’ पर खुलासा, कहा- फ्रेंचाइजी ने जारी किया था ऐसा फरमान


Yuzvendra Chahal RCB Retention: RCB ने मुझसे पूछा ही नहीं… युजवेंद्र चहल का ‘पैसे की डिमांड’ पर खुलासा, कहा- फ्रेंचाइजी ने जारी किया था ऐसा फरमान

नई दिल्ली: जहां मैंने शुरुआत की थी, वहां वापस आकर खुश हूं… यह कहना है करिश्माई स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal IPL 2022) का। चहल इस आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Yuzvendra Chahal Team RR) की जर्सी में खेलते नजर आएंगे। चहल 2014 से 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Yuzvendra Chahal RCB) फ्रेंचाइजी के साथ थे। उन्हें इस सीजन से ठीक पहले हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा। राजस्थान टीम में वापसी कई मायनों में चहल के लिए घर वापसी जैसा है। वह 2010 में रॉयल्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी गेम नहीं मिला।

उनका हालांकि भावनात्मक रूप से अधिक जुड़ाव रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है जहां उसने 8 सीजन (2014 से 2021) बिताए। टाइम्स ऑफ इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीज में चहल ने बताया कि आरसीबी फ्रेंचाइजी ने उनसे कभी नहीं पूछा कि क्या वह फ्रेंचाइजी में बने रहना चाहते हैं या नहीं। पैसे के बारे में भी बातचीत नहीं हुई। चहल ने कुल मिलाकर 114 आईपीएल मैच खेले हैं और इनमें से 113 मैच विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में आरसीबी के लिए खेले। उन्होंने कुल 139 आईपीएल विकेट लिए हैं। उन्होंने 2013 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए केवल 1 मैच खेला था। उनसे बातचीत के कुछ महत्वपूर्ण अंश इस प्रकार हैं…

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से लेकर राजस्थान रॉयल्स तक युजवेंद्र चहल की आईपीएल यात्रा कैसी रही है और क्या आप आगे क्या हो रहा है इसके बारे में उत्साहित हैं?
मैं बहुत उत्साहित हूं। 2010 में मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ था। मैं टीम में था, लेकिन मुख्य टीम (प्लेइंग इलेवन) में जगह नहीं बना सका। लंबे समय के बाद मैं वापस वहीं आ गया हूं जहां से मैंने शुरुआत की थी। मैं एक बार फिर टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। यह मेरा पहला (आईपीएल) परिवार है। आप कह सकते हैं कि मैंने यहां से अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की थी। मैं अश्विन भैया (आर. अश्विन) के साथ गेंद साझा करने के लिए उत्साहित हूं।

आप 2014 और 2021 के बीच आरसीबी के लिए खेले। विराट कोहली की कप्तानी में खेलने का आपका अनुभव कैसा रहा?
मेरा आरसीबी के साथ घनिष्ठ संबंध हैं, खासकर प्रशंसकों के साथ। मुझे टीम के साथ काफी मैच खेलने को मिले। मैं भावनात्मक रूप से आरसीबी से जुड़ा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी और टीम के लिए खेलूंगा। सोशल मीडिया पर लोग और फैंस अब भी मुझसे पूछ रहे हैं कि ‘तुमने इतने पैसे क्यों मांगे?’ वास्तविकता यह है कि माइक हेसन (आरसीबी के क्रिकेट निदेशक) ने मुझे फोन किया और कहा, ‘सुनो युजी, तीन रिटेंशन हैं’ (विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज)। उन्होंने मुझसे यह नहीं पूछा कि क्या मैं रिटेन करना चाहता हूं या मुझे नहीं बताना चाहता कि क्या वे मुझे रिटेन करना चाहते हैं। उन्होंने सिर्फ तीन रिटेंशन के बारे में बात की और मुझे बताया गया- हम नीलामी में आपके लिए जाएंगे। न तो मुझसे पैसे के बारे में पूछा गया और न ही मुझे कोई प्रस्ताव मिला। लेकिन मैं हमेशा अपने बैंगलोर प्रशंसकों के प्रति वफादार रहूंगा। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं, चाहे कुछ भी हो।

क्या यह कहना सही होगा कि आपको आरसीबी द्वारा रिटेन किए जाने की उम्मीद थी?
बात यह है कि उन्होंने मुझसे कभी नहीं पूछा। उन्होंने सिर्फ मुझे फोन किया और मुझे तीन रिटेंशन के बारे में बताया। अगर उन्होंने मुझसे पूछा होता कि क्या मैं टीम में रहना चाहता हूं तो मैं हां कह देता, क्योंकि पैसा मेरे लिए सेकेंडरी है। आरसीबी ने मुझे बहुत कुछ दिया। उन्होंने मुझे मंच दिया। उन्होंने मुझे ढेर सारा प्यार और समर्थन दिया। प्रशंसकों ने मुझे बहुत स्नेह दिया। हां, मैं भावनात्मक रूप से आरसीबी से जुड़ा हूं। मेरे लिए यही सबसे महत्वपूर्ण बात है, लेकिन अब मैं एक अलग टीम के साथ हूं।

क्या हम उसी चहल को अब अलग जर्सी में देखेंगे?
बिल्कुल, आप मेरी तरफ से उसी तरह के विकेट लेने वाले प्रदर्शन और जश्न देखेंगे। यह मेरे लिए एक नई यात्रा है और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। सब कुछ वैसा ही रहेगा, सिर्फ जर्सी बदलेगी। मैंने आरसीबी के लिए जिस तरह से गेंदबाजी की और प्रदर्शन किया, वही मैं आरआर के लिए भी करूंगा। कुछ भी बदलने वाला नहीं है। आरआर ने नीलामी में मुझपर विश्वास दिखाया। संजू (सैमसन) और मेरा बहुत करीबी रिश्ता है और हम एक-दूसरे से बात करते हैं और योजनाओं पर चर्चा करते हैं। आरआर एक मजबूत पक्ष की तरह दिख रहा है और मुझे यकीन है कि हम इस बार खिताब जीतेंगे।



Source link