Yuzvendra Chahal Hat-trick: युजवेंद्र चहल के नाम सीजन की पहली हैट्रिक, KKR के खिलाफ 3 गेंदों में किए लगातार 3 शिकार

162
Yuzvendra Chahal Hat-trick: युजवेंद्र चहल के नाम सीजन की पहली हैट्रिक, KKR के खिलाफ 3 गेंदों में किए लगातार 3 शिकार


Yuzvendra Chahal Hat-trick: युजवेंद्र चहल के नाम सीजन की पहली हैट्रिक, KKR के खिलाफ 3 गेंदों में किए लगातार 3 शिकार

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जन्मदिन के मौके पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पहले तो राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर जोस बटलर की सेंचुरी देखने को मिली और फिर युजवेंद्र चहल ने 3 गेंदों में 3 शिकार करते हुए हैट्रिक पूरी की। उन्होंने 17वें ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट करते हुए ऐतिहासिक हैट्रिक पूरी की।

चहल से पहले इन भारतीयों ने ली IPL में हैट्रिक
भारतीय खिलाड़ियों में चहल से पहले एल बालाजी, अमित मिश्रा, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, अजील चंदेला, प्रवीण तांबे, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल और हर्षल पटेल आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं। मिश्रा ने सबसे ज्यादा तीन बार ऐसा किया है।

इससे पहले इससे पहले जोस बटलर के सीजन के दूसरे शतक से राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 217 रन बनाए। बटलर ने 61 गेंद में पांच छक्कों और नौ चौकों से 103 रन की पारी खेलने के अलावा देवदत्त पडिक्कल (24) के साथ पहले विकेट के लिए 97 और कप्तान संजू सैमसन (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। शिमरोन हेटमायर ने अंत में 13 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली।

नाइट राइडर्स की ओर से 150वां आईपीएल मैच खेल रहे सुनील नारायण ने चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। अन्य गेंदबाज महंगे साबित हुए। पैट कमिंस चार ओवर में 50 जबकि उमेश यादव ने 44 रन लुटाए। कमिंस को एक विकेट मिला जबकि उमेश के खाते में कोई विकेट नहीं आया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल्स को बटलर ने पडिक्कल के साथ मिलकर तूफानी शुरुआत दिलाई। बटलर पहले दो ओवर शांत रहे जिसमें एकमात्र बाउंड्री पडिक्कल के बल्ले से निकली।

बटलर ने इसके बाद तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने उमेश यादव की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ने के बाद शिवम मावी (34 रन पर एक विकेट) की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा। रॉयल्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 60 रन जोड़े। पडिक्कल ने सातवें ओवर में पैट कमिंस पर लगातार दो चौके मारे जबकि बटलर ने भी इस तेज गेंदबाज पर सीधा चौका जड़कर सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पडिक्कल ने नारायण पर अपना पहला छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में बोल्ड हो गए।

उन्होंने 18 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा। बटलर को इसके बाद सैमसन के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। टीम के रनों का शतक 11वें ओवर में पूरा हुआ। सैमसन ने आते ही मावी पर लगातार दो चौके जड़े जबकि बटलर ने भी कमिंस पर दो चौके मारे। सैमसन ने चक्रवर्ती और उमेश पर छक्के जड़े लेकिन आंद्रे रसेल (29 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर मावी को कैच दे बैठे।

उन्होंने 19 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे। बटलर ने कमिंस की फुलटॉस को छह रन के लिए भेजकर 59 गेंद में मौजूदा सत्र का दूसरा और आईपीएल करियर का तीसरा शतक पूरा किया। बटलर हालांकि कमिंस के इसी ओवर में गेंद को पुल करने की कोशिश में फाइन लेग पर चक्रवर्ती को कैच दे बैठे। नारायण ने इसके बाद रियान पराग (05) जबकि मावी ने करूण नायर (03) को पवेलियन भेजकर रन गति पर अंकुश लगाया। रसेल के पारी के अंतिम ओवर में हेटमायर ने दो छक्के और एक चौका लगाया।



Source link