PM Kisan: मोदी सरकार से आप हर महीने ले सकते हैं 3000 रुपये, अपनी जेब से बिना एक पैसा खर्च किए साल में 36000 का फायदा

527
PM Kisan: मोदी सरकार से आप हर महीने ले सकते हैं 3000 रुपये, अपनी जेब से बिना एक पैसा खर्च किए साल में 36000 का फायदा

PM Kisan: मोदी सरकार से आप हर महीने ले सकते हैं 3000 रुपये, अपनी जेब से बिना एक पैसा खर्च किए साल में 36000 का फायदा

PM Kisan Samman Nidhi 2021 Latest News: आपको मोदी सरकार हर महीने 3000 रुपये दे रही है यानी 36,000 रुपये सालाना, वह भी बिना आपकी जेब से एक पैसा खर्च किए। जी हां, सुनने में भले ही यह अटपटा लग रहा है, लेकिन यह सोलह आने सच है। अगर आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका मोदी सरकार दे रही है। आप 36000 रुपये सलाना पाने के हकदार हैं। पीएम किसान मानधन योजना का लाभ उन सारे किसानों को मिल सकता है, जो पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं। मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा।  वहीं इससे जुड़कर आप जेब से बिना खर्च किए 36000 सलाना पाने का हकदार हो जाएंगे।

ऐसे मिलेंगे हर साल 36000 रुपये

पीएम किसान मानधन योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर महीने पेंशन देने की योजना है, जिसमें 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन दी जाती है। यदि कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा,  क्योंकि ऐसे किसान के पूरे दस्तावेज भारत सरकार के पास है।

पीएम-किसान सम्मान निधि योजना से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्‍प चुनने की छूट है। इस तरह किसान को सीधे अपनी जेब से पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा। 6000 रुपये में से उसका प्रीमियम कट जाएगा। यानी जेब से बिना खर्च किए किसान को 36000  सालाना भी मिलेगा। वैसे अगर पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी नहीं हैं तब भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

ये भी ले सकते हैं मानधन योजना का लाभ

  • किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाला कोई भी किसान इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकता है। हालांकि, वहीं किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं, जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन है।
  • इन्हें योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा, जो किसान की उम्र पर निर्भर है।
  • अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मासिक अंशदान 55 रुपये हर महीने होगा।
  • अगर 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो110 रुपये हर महीने अंशदान करना होगा।
  • इसी तरह अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपये महीना योगदान करना होगा।

यह भी पढ़ें: एक राजनीतिक पार्टी में कितनी पोस्ट पोजीशन होती है?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link