आपनी आजीविका चलाने के लिए कोई Business करता है, कोई निजी क्षेत्र में नौकरी करता है तथा कोई अपनी जीविका चलाने के लिए सरकारी नौकरी करते हैं. आज के समय में युवाओं का रूझान सरकारी नौकरी की तरफ बढ़ता जा रहा है. जिसमें उनकी सैलरी अच्छी खासी होती है. लेकिन नौकरी से होने वाली आय सिर्फ आपकी जरूरतों को ही पूरा कर सकती है. सरकारी नौकरी में भी सैलरी इतनी ही होती है कि आप आराम से अपने जीवन की आवशयकताओं को पूरा कर सकते हैं.
लेकिन यदि आप इस कमाई से संतुष्ट नहीं हैं तथा यह सोचते हैं कि यदि सरकारी नौकरी के साथ आप अपना खुद का Business भी कर सकते हैं. जिससे आपकी कमाई बढ़ेगी. तो इसके लिए आपको बता दें कि सरकारी क्षेत्र में नौकरी करने वाले कर्मचारी को नौकरी के नियमों के हिसाब से अपना खुद का Business करने की अनुमति नहीं होती है. अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं, तो आप Business नहीं कर सकते हैं.
जब आप कोई सरकारी नौकरी की शुरूआत करते हैं, तो उसी समय कुछ एग्रीमेंट करा लिए जाते हैं. जिसके अनुसार आपको Business करने की अनुमति नहीं होती है. अगर आप ऐसा करते हैं, तो यह आपके सर्विस नियमों का उल्लंघन होगा. यदि आप Business करना चाहते हैं, उसके लिए आप अपने किसी परिवार के सदस्य के नाम पर Business कर सकते हैं, यानि आपके परिवार का कोई सदस्य Business करें, आप सिर्फ उसमें सहायता दें या कहें कि सलाह दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: राकेश टिकैत को 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किस लिए गिरफ्तार किया गया था?
सरकार के ऐसे नियम के लिए कई तर्क दिए जा सकते हैं. अगर उदाहरण के तौर पर देखें तो सरकारी कर्मचारी के तौर पर आप अपने Business को कहीं फायदा पहुँचा सकते हैं. या फिर हो सकता है आपको बहुत बड़ा नुकसान हो जाए और आप बेहतर ढंग से अपनी जाँब ना कर पाएं. जिससे आपका काम प्रभावित हो सकता है.