Yogi Adityanath Shapath Grahan: 25 को शपथ लेगी योगी सरकार 2.0, पीएम नरेंद्र मोदी भी आएंगे

164
Yogi Adityanath Shapath Grahan: 25 को शपथ लेगी योगी सरकार 2.0, पीएम नरेंद्र मोदी भी आएंगे

Yogi Adityanath Shapath Grahan: 25 को शपथ लेगी योगी सरकार 2.0, पीएम नरेंद्र मोदी भी आएंगे

लखनऊ: 37 साल पुराना मिथक तोड़ते हुए दोबारा बहुमत हासिल करने वाले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 25 मार्च को शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह में योगी के साथ कई और मंत्री भी शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में नए चेहरों के साथ महिलाओं और युवाओं को खास तवज्जो मिलेगी। साथ ही डिप्टी सीएम का पद बरकरार रखा जाएगा। सिराथू से चुनाव हार जाने वाले केशव प्रसाद मौर्य मंत्रिमंडल में बने रह सकते हैं। समारोह में प्रधानमं‌त्री नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री, दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भी शामिल होंगे।

सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षक बनाए गए गृहमंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास 21 मार्च को लखनऊ आ सकते हैं। इन दोनों नेताओं के आने पर बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें योगी आदित्यनाथ को औपचारिक तौर पर विधायक दल का नेता चुना जाएगा। शाह ही इस बैठक की अगुआई करेंगे और डिप्टी सीएम और मंत्रिमंडल पर अंतिम फैसला करेंगे।

कई मंत्री हो सकते हैं बाहर
सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण में 45 से 50 मंत्री शपथ ले सकते हैं। वहीं पुराने मंत्रियों में कई मंत्री ‘नॉन परफार्मेंस’ के आधार पर बाहर किए जा सकते हैं। हालांकि श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, आशुतोष टंडन, बृजेश पाठक, जितिन प्रसाद, सूर्य प्रताप शाही, मोहसिन रजा,अनिल राजभर, संदीप सिंह का मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है। नई टीम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी शामिल किया जाएगा।

इसके अलावा पूर्व आईपीएस असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, एके शर्मा, बेबी रानी मौर्य, अंजुला माहौर, प्रतिभा शुक्ला को भी मंत्री बनाया जा सकता है। सहयोगी दलों में अपना दल (एस) और निषाद पार्टी को एक-एक कैबिनेट मंत्री का पद मिल सकता है। दरअसल, विधानसभा चुनावों में 11 मंत्री हार गए थे और चार ने पार्टी ही छोड़ दी थी। ऐसे में नए चेहरों को समायोजित करने के लिए बीजेपी आलाकमान के पास कई विकल्प हैं।

राशन देकर सरकार ने उपकार नहीं, दायित्व निभाया : योगी

उधर, सीएम योगी ने कोरोना में गरीबों को भुखमरी से बचाने के लिए केंद्र व यूपी सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार ने लोगों को बीमारी से बचाने के साथ उनकी जीविका भी बचाई। देश के 80 करोड़ और यूपी में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त डबल राशन दिया गया है। उन्होंने साफ किया कि ऐसा करके सरकार ने कोई उपकार नहीं किया बल्कि अपने दायित्वों को पूरा किया है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News