Yogi Adityanath PC: यूपी में मुफ्त अनाज योजना का दायरा तीन माह के लिए बढ़ा…सीएम बनते ही योगी सरकार का ये पहला फैसला

176
Yogi Adityanath PC: यूपी में मुफ्त अनाज योजना का दायरा तीन माह के लिए बढ़ा…सीएम बनते ही योगी सरकार का ये पहला फैसला

Yogi Adityanath PC: यूपी में मुफ्त अनाज योजना का दायरा तीन माह के लिए बढ़ा…सीएम बनते ही योगी सरकार का ये पहला फैसला

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने पहली ही कैबिनेट बैठक (Yogi Cabinet Decesion) में अन्न योजना (Free Ratin Scheme) का लाभ बढ़ाने पर फैसला ले लिया। यूपी सरकार के फैसले की जानकारी का फैसला देने स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सामने आए। उन्होंने मीडिया के सामने पहली कैबिनेट बैठक के पहले फैसले की जानकारी दी। योगी सरकार ने मुफ्त अन्न योजना को तीन माह तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब इसका लाभ जून 2021 तक प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मिलेगा।

योगी आदित्यनाथ ने पहली कैबिनेट बैठक के बाद लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हमारी कैबिनेट ने यह पहला निर्णय लिया है। इसकी जानकारी देने मैं स्वयं आप लोगों के बीच आया हूं।

लोगों को 35 किलो राशन देने की है योजना
यूपी फ्री राशन योजना के तहत 35 किलो राशन और इसके साथ दाल ,चीनी ,खाद्य तेल ,नमक जैसी खाद्य वस्तुओं को फ्री लेने का लाभ लाभार्थी परिवारों को प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत फ्री राशन का लाभ सभी राशन कार्ड धारियों को नवंबर माह तक दिया जा रहा था। इसके बाद योगी सरकार ने इस योजना को मार्च तक बढ़ाने का फैसला लिया था। अब यूपी की नई कैबिनेट ने तीन माह यानी जून तक के लिए योजना को बढ़ा दिया है।

राशन कार्डधारियों को मिलता है योजना का लाभ
यूपी के राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। गेहूं, चावल के साथ-साथ इसमें अन्य वस्तुओं को शामिल किया गया। अंत्योदय कार्डधारी लाभार्थी परिवारों को अब योजना के तहत गेहूं और चावल के साथ चीनी, दाल, तेल का पैकेट, नमक का पैकेट आदि वस्तुओं को वितरित किया जा रहा है। गेहूं-चावल योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्डधारी को 35 किलो खाद्यान्न दिया जा रहा है। इसके अलावा 1 लीटर तेल का पैकेट, 1 किलो दाल, 2 किलो चीनी और एक किलो नमक भी दिया जा रहा है।

योगी ने किया चुनाव में सहयोग का जिक्र
कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव में गरीब परिवारों को भाजपा को दिए गए सहयोग का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोरोना कालखंड में प्रधानमंत्री ने देश के हर गरीब को राशन मुफ्त देने की योजना चलाई। यूपी में भी करीब 15 करोड़ लोगों को राशन योजना का लाभ पहुंचाया गया। चुनाव के समय में गरीबों ने सरकार की योजना को सराहा।

3270 करोड़ रुपये होंगे योजना पर खर्च
कैबिनेट बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज पहली कैबिनेट बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। इसके लिए सरकार 3,270 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इससे 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यूपी की सरकार गरीबों को मदद पहुंचाने के लिए लगातार काम करती रहेगी।



Source link