Yogi Adityanath: दिल्ली में योगी की PM मोदी और अमित शाह संग बैठक, मंत्रिमंडल पर होगी चर्चा… होली बाद ले सकते हैं CM की शपथ

164
Yogi Adityanath: दिल्ली में योगी की PM मोदी और अमित शाह संग बैठक, मंत्रिमंडल पर होगी चर्चा… होली बाद ले सकते हैं CM की शपथ

Yogi Adityanath: दिल्ली में योगी की PM मोदी और अमित शाह संग बैठक, मंत्रिमंडल पर होगी चर्चा… होली बाद ले सकते हैं CM की शपथ

अभय सिंह राठौर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) में प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भरोसा जताया है। यही वजह है कि बीजेपी ने यूपी में लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। प्रचंड बहुमत से सत्ता में दोबारा वापसी के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का दोबारा मुख्यमंत्री तय माना जा रहा है।

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा
देश की सबसे बड़ी आबादी के साथ सबसे ज्यादा 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें जीत कर प्रचंड बहुमत की दावेदारी एक बार फिर पेश की है। वहीं, सत्ता का रास्ता साफ होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया है। मौजूदा समय में कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ कार्य कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, होली के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की शपथ ले सकते हैं।

रविवार को होने वाली है अहम बैठक
यूपी में शानदार जीत दर्ज करने के बाद योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली जाने वाले हैं। वहां दोपहर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई अन्य नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण और योगी मंत्रिमंडल का हिस्सा होने वाले नेताओं को लेकर रविवार को दिल्ली में होने वाली बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। साथ ही डेप्युप्टी सीएम को लेकर जो चर्चाएं चल रही हैं, उन पर भी चर्चा होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

शपथ ग्रहण को यादगार बनाने की तैयारी
वहीं, इस जीत के बाद बीजेपी में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी के साथ यूपी में बीजेपी के प्रदर्शन की बात करें तो करीब 37 साल बाद प्रदेश में किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। यही वजह है कि जिस तरीके से जीत भव्य हुई है, उसी तरह शपथ ग्रहण को दिव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। जिसमें प्रदेश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई बड़े नेता मौजूद रह सकते हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव समेत कई नेताओं को भी शपथ ग्रहण का बुलावा भेजा जा सकता है।



Source link